होम / Xiaomi 13 Ultra स्मार्टफाेन 18 अप्रैल को लॉन्च होगा

Xiaomi 13 Ultra स्मार्टफाेन 18 अप्रैल को लॉन्च होगा

BY: • LAST UPDATED : April 12, 2023

इंडिया न्यूज़, Xiaomi 13 Ultra : Xiaomi 13 Ultra स्मार्टफाेन 18 अप्रैल को लॉन्च होगा। कंपनी ने पहले ही ये कंफर्म कर दिया है कि कंपनी Xiaomi 13 Ultra को चीन में लॉन्च करेगी। इसके बाद इसे ग्लोबली भी लॉन्च किया जाएगा। ये कंपनी का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा। इसके साथ ही शाओमी और भी कई प्रोडक्ट इस इवेंट में पेश कर सकती है।

जानकारी के मुताबिक कंपनी 18 अप्रैल, 2023 को एक ग्लोबल इवेंट होस्ट करेगी। यह इवेंट शाम 7 बजे से शुरू हो जाएगा। इसमें स्मार्टफोन के साथ-साथ कंपनी और भी कई चीजें लॉन्च कर सकती है। शाओमी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।

हालांकि, इसको लेकर अभी कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है। उम्मीद की जा रही है कि टैबलेट की नई Xiaomi Pad 6 series को भी कंपनी के इस स्मार्टफोन के साथ पेश कर सकती है।

डिजाइन की बात करें तो लीक्स के मुताबिक फोन में कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा। साथ ही इसके रियर में बड़ा कैमरा मॉड्यूल होगा। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो लीक्स से ये पता चला है कि अपकमिंग फोन में 6.7-इंच Samsung LTPO E6 AMOLED QHD+ 120Hz डिस्प्ले होगा।

संभावित कैमरा सेटअप

लॉन्चिंग से पहले ही इस स्मार्टफोन के कई फीचर्स का खुलासा हो गया है। Tipster Digital के अनुसार, Xiaomi 13 Ultra में Vario-Summicron 1 इंच का मेन कैमरा मिलेगा। बैक साइड में मिल रहे चारों कैमरों की अपर्चर रेंज f/1.8 से f/3.0 और फोकस लेंथ 12mm से 120mm के बीच में होगी। इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 5x ऑप्टिकल जूम ऑफर करेगा।

रिपोर्ट की मानें तो स्मार्टफोन 1 इंच के Sony IMX989 50MP मेन कैमरा के साथ आएगा। इसके अलावा, फोन में तीन Sony IMX858 50MP कैमरा लगें होंगे। इसमें एक अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर, टेलीफोटो लेंस और पेरीस्कोप जूम सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा मिलने की उम्मीद है। कल फोन का CSD रेंडर भी देखने को मिला था।

 

Connect With Us : Twitter, Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT