India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana: हरियाणा के रोहतक से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है। दरअसल यहाँ के चिड़ियाघर में एक युवक का शेरनी से पंगा लेना भारी पड़ गया। रोहतक के तिलयार झील पर स्थित चिड़ियाघर में मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। दरअसल, घटना उस समय हुई जब एक युवक चिड़ियाघर घूमने पहुंचा। इस दौरान युवक टशन में शेरनी के पिंजरे के बाहर वीडियो बनाते हुए शेखी बखार रहा था। इस दौरान वो शेरनी के काफी करीब था यूँ कहें कि उसके पिंजरे से चिपक के खड़ा हुआ था। शेरनी ठीक पीछे थी और दरवाजे पर पंजा-टक्कर मार रही थी।
” प्राइवेट वीडियो लीक कर दूंगा ” मशूहर एक्टर के बेटे ने दी अनन्या पांडे को धमकी!
अबीस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, जब वो व्यक्ति वीडियो बना रहा था तो पहली बार जब शेरनी ने पंजा मारा तो युवक हंसते हुए बोला कि लगता है दरवाजा तोड़ देगी। उसके कुछ देर बाद शेरनी फिर पीछे हटी और दोगुनी ताकत से दरवाजे पर टक्कर मारी। इसके बाद युवक तेज गति से बाहर की तरफ भागता हुआ नजर आया। युवक काफी देर तक भागता रहा। और डरा सेहमा हुआ भी नजर आया।
Haryana Blast: JCB खोद रही थी जमीन, अचानक हुआ बड़ा हादसा, चाय वाले की गई जान
इस घटना के तुरंत बाद ही युवक ने बयान दिया। बाद में उसने बताया कि गेट इतना कमजोर था कि शेरनी के धक्के से वो खुल गया और शेरनी पिंजरे से बाहर आ गई, इसलिए वो वहां से जान बचाकर भागा। हालात ये थे कि उसी दौरान चिड़ियाघर में और भी बहुत से लोग मौजूद थे। उसके बाहर आने से काफी लोगों को नुक्सान हो सकता था लेकिन युवक समेत बाकी लोगों की जान बच गई और किसी का कोई नुक्सान नहीं हुआ। आनन-फानन में चिड़ियाघर में मौजूद कर्मचारियों ने सभी को चिड़ियाघर से बाहर निकाला और शेरनी को वापस पिंजरे में पहुंचा दिया।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bulldozer Action: पलवल जिले के हथीन में नगर पालिका ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Krishan Lal Middha: हरियाणा के डिप्टी स्पीकर और जींद विधानसभा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Mohali's Fortis Hospital : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Digital Arrest Case: देश में ठगी के नए-नए तरीके सामने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Road Accident : नेशनल हाईवे पर शाम के समय गांव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jobs In Haryana: हरियाणा में 10वीं पास युवाओं के लिए…