होम / Auto Driver Daughter Wedding: रेवाड़ी में किन्नर समाज ने उठाया गरीब बेटी की शादी का खर्च, समाज को दी अनोखी प्रेरणा

Auto Driver Daughter Wedding: रेवाड़ी में किन्नर समाज ने उठाया गरीब बेटी की शादी का खर्च, समाज को दी अनोखी प्रेरणा

• LAST UPDATED : December 6, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Auto Driver Daughter Wedding: हरियाणा के रेवाड़ी में किन्नर समाज ने एक गरीब परिवार की बेटी की शादी का पूरा खर्च उठाकर समाज में एक सकारात्मक संदेश दिया है। इस नेक काम के दौरान किन्नर समाज के लोग ढोल-नगाड़े के साथ गीत गाते हुए गरीब परिवार के घर पहुंचे और उन्होंने शादी के सारे खर्च और दहेज की जिम्मेदारी खुद उठाई। इस कदम ने साबित कर दिया कि समाज में सच्ची मानवता और भाईचारे की भावना अब भी जिंदा है।

किन्नर समाज ने कैसे की सहायता?

यह दिल छू लेने वाली घटना रेवाड़ी के मोहल्ला बाला सराय में घटी, जहां एक ऑटो चालक पिता अपनी बेटी की शादी का खर्च उठाने में असमर्थ था। सड़क हादसे में घायल होने के बाद उसकी आर्थिक स्थिति और भी बिगड़ गई थी। इस मुश्किल घड़ी में, रेवाड़ी की गुरु महंत किन्नर काजल और सोनिया ने परिवार की मदद करने का संकल्प लिया।

Rations Depots: हरियाणा में राशनकार्ड धारकों के लिए खुशखबरी, 31 दिसंबर तक मिलेगा तेल

जब इस गरीब पिता ने अपनी परेशानी गुरु महंत के डेरे में जाकर बताई, तो किन्नर समाज ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी बेटी की शादी का सारा खर्च वे उठाएंगे। शादी के दिन किन्नर समाज के लोग बड़े धूमधाम से शादी में पहुंचे और लाखों रुपये का दहेज, सोने-चांदी के जेवर और अन्य जरूरी सामान दिया।

क्यों की परिवार की मदद

गुरु महंत काजल ने बताया कि यह उनकी गरीब परिवार की पांचवीं बेटी की शादी है, और वे भविष्य में भी ऐसे परिवारों की मदद करती रहेंगी। इस नेक काम के जरिए किन्नर समाज ने यह संदेश दिया कि अगर कोई पिता अपनी बेटी की शादी के लिए सक्षम नहीं है, तो वह किन्नर समाज से मदद ले सकता है।

Gurnam Singh on Farmers Protest : गुरनाम सिंह चढूनी की दो टूक- बिना बुलावे वो किसान आंदोलन में …

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT