India News Haryana (इंडिया न्यूज), Chandigarh Viral Video: हरियाणा के चंडीगढ़ से एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है। शायद ही आपने ऐसा मामला पहले ही कही देखा होगा, एक महिला कंडक्टर की दादागिरी की चर्चा पुरे हरियाणा में हो रही है। दरअसल एक युवक बस के गेट पर लटका रह गया लेकिन महिला कंडक्टर ने बस का दरवाजा नहीं खोलने दिया और फिर युवक करीब बस के बाहर लटक कर दो किमी तक सफर करता रहा। साथ ही उस महिला ने युवक की वीडियो भी बनाई जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। महिला कंडक्टर इस पूरी घटना का वीडियो बनाती रही साथ ड्राइवर को दरवाजा खोलने से भी मना करती रही।
Haryana Crime: दरिंदगी की हद पार! शादी का किया वादा…झांसे से 5 साल तक युवती से करवाया ऐसा काम, फिर…
चंडीगढ़ ट्रांसपोर्स बस की महिला कंडक्टर की यह हरकत एक सवारी की जिंदगी से खिलवाड़ करती रही। 2 km तक वो बस चलती रही। लेकिन उस ड्राइवर ने बस नहीं रोकी। कंडक्टर और ड्राइवर की वजह से एक सवारी की जान खतरे में पड़ गई थी। लेकिन महिला कंडक्टर ने गेट नहीं खोला तो एक यात्री दरवाजे पर लटक गया। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर मसाला बिखेरने के लिए महिला ने वीडियो बनाया और ड्राइवर ने बस रोकने की बजाय बस की रफ़्तार और तेज कर दी। दरअसल यह वीडियो हल्लूमाजरा से ट्रिब्यून चौक तक की बताई जा रही है और युवक करीब दो किलोमीटर तक लटका रहा।
इस दौरान युवक बस के बाहर लटका रहा और चचीखता रहा कि गेट खोल दो लेकिन दोनों ही बस के कर्मचारियों ने गेट नहीं खोला। जानकारी के अनुसार वीडियो करीब 10 दिन पुरानी बताई का रही है, अब सीटीयू के व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल हो गई है। इसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति गेट पर लटका हुआ है और वो महिला कंडक्टर से बात कर रहा है। युवक कह रहा है कि गेट खोल दो, लेकिन महिला कंडक्टर यह कहते हुए सुनाई दे रही है कि गेट नहीं खुलेगा, व्यक्ति अपने डिपार्टमेंट का नाम बताए।
राजनीति के मायने बदलने के लिए कड़ी तपस्या करनी पड़ती है- पानीपत मेरा परिवार, इसके…
दीक्षांत समारोह केवल समारोह नहीं अपितु विद्यार्थियों की उपलब्धियों और क्षमताओं का उत्सव : महामहिम…
कांग्रेस के नेताओं ने वोटों के लिए बोली लगाई, हमारी सरकार ने क्षेत्रवाद की राजनीति…
सरकार को किसान व आढ़तियों के हित में हर अनाज की खरीद मंडी के माध्यम…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), India's 16th Census : हरियाणा में नए सब डिवीजन और…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : पानीपत के वार्ड 24 में कक्षा नौंवी…