India News Haryana (इंडिया न्यूज), Cyber Fraud: आज कल पूरी दुनिया सोशल मिडिया और इंटरनेट से चलती है। सोशल मिडिया और इंटरनेट जितनी उपलब्धता देती है, उससे ज्यादा परेशानियां भी देने लगी है। आपने अक्सर सुना होगा की भविष्य को अच्छा करने के लिए वर्तमान अच्छा करने की जरुरत है पर क्या हो अगर किसी ने अपना वर्तमान खुद खराब करने का निश्चय कर लिया हो। यह मामला भी कुछ ऐसा ही है, जहां साइबर फ्रॉड किया गया।
इंस्टाग्राम पर एक पेज देखकर भविष्य जानने के लिए एक युवती ठगों के जाल में फंस गई। सेक्टर-9 की निवासी मेघा नामक युवती ने इंस्टाग्राम पर एक पेज देखा, जिसमें भविष्य से जुड़ी जानकारी और उपायों का दावा किया जा रहा था। इस पेज से प्रभावित होकर मेघा ने आरोपियों से संपर्क किया और अपने भविष्य के बारे में जानने की इच्छा जताई। आरोपियों ने उसे ऑनलाइन पूजा कराने का सुझाव दिया, जिसके बदले में 1 लाख 28 हजार रुपये की रकम पेटीएम के माध्यम से ट्रांसफर करवाई गई।
युवती ने पूजा और उपायों के नाम पर पैसे ट्रांसफर किए, लेकिन जैसे-जैसे वक्त गुजरता गया, आरोपी अधिक पैसे की मांग करने लगे। 9 से 12 नवंबर के बीच अलग-अलग ट्रांजैक्शन में युवती से पैसे लिए गए, लेकिन जब आरोपियों ने 42 हजार रुपये और ट्रांसफर करने के लिए कहा, तो मेघा ने इससे मना कर दिया। इसके बाद आरोपी उसे डराने-धमकाने लगे और बोले कि अगर पैसे नहीं दिए गए, तो उसके साथ कुछ बुरा हो सकता है। यह मानसिक दबाव और धमकियां युवती के लिए काफी परेशान करने वाली थीं।
आखिरकार, युवती ने ठगी का शिकार होने के बाद पुलिस से मदद मांगी और मामले की शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले में साइबर क्राइम थाना बल्लभगढ़ में एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू कर दी। पुलिस अब आरोपियों के बैंक खातों और अन्य डिटेल्स के आधार पर उनका पता लगाने की कोशिश कर रही है। यह घटना ऑनलाइन ठगी के बढ़ते मामलों को उजागर करती है, जहां सोशल मीडिया का गलत उपयोग किया जा रहा है।
बाइक को मारी टक्कर, दंपती सहित 3 घायल, 3 माह की बच्ची कों दवा दिलाने…
पाइट के छात्रों ने कोल्हापुर में जीता नेशनल ग्रैंड फिनाले और एक लाख का पुरस्कार,…
विरोधी तथा सरकार की मिलीभगत से सिख गुरुद्वारों पर कब्जे करने वाले लोगों को हराकर…
एथलीट्स को रिलायंस फाउंडेशन और मेट, झज्जर के ‘मिशन उदय’ के तहत ट्रेनिंग मिली थी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini In Kalka : कालका विधानसभा में आयोजित धन्यवाद रैली…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MLA Shakti Rani Sharma : आज माता कालका देवी की इस…