India News Haryana (इंडिया न्यूज), Narnaul: क्या आपने कभी ऐसी शादी देखी है जहाँ दूल्हा घोड़े की जगह हाथी पर बेथ कर आए। दरअसल ऐसा ही एक मामला हरियाणा के नारनौल से सामने आया है। हरियाणा के नारनौल में ये शादी चर्चा का विषय बन चुकी है। क्योंकि इस शादी में दूल्हा हाथी पर सवार होकर दुल्हन के घर आया, उसकी बहनें बग्गी में सवार होकर पहुंचीं। ये शादी एक शाही अंदाज में की गई है।
दरअसल, राजस्थान के झुंझुनूं निवासी हरीश खन्ना विदेश में अच्छी नौकरी करते हैं। खबर है कि उन्हें लाखों का पैकेज मिलता है। उनकी शादी नारनौल के मौहल्ला खडखडी निवासी निरंजन लाल चौहान और शकुंतला चौहान की बेटी नेहा से तय हुई थी। वहीं बीते शुक्रवार की रात वो पूरे शान शौकत के साथ हाथी- घोड़ों को लेकर दुल्हन के घर पहुंचे। कहने को ऐसी शादियां शाही परिवारों में लगभग 100 साल पहले हुई थी। लेकिन अब ऐसी ही शादी हरियाणा में देखने को मिली। हाथी पर निकली दुल्हे की सवारी देखकर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और दूल्हे के साथ सेल्फियां ली। इसका फोटो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जितना ही अमीर ये खानदान है उतनी ही अच्छी इस खानदान की सोच दिखी। दरअसल दूल्हे के पिता संजय कुमार ने बताया कि उन्होंने केवल एक रुपये का शगुन लिया है और अपने बेटे की बिना दहेज के शादी की है। इस शादी के जरिए लोगों को बिना दहेज के शादी करने का संदेश दिया है। जबकि आज के दौर में ऐसा होना काफी मुशील काम है। आज कल के परिवारों ने दहेज को शादी का अहम हिस्सा बना लिया है। लेकिन इस शादी ने इस बात का संदेश दिया है कि दहेज के बिना भी शादी संभव है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), KMP Expressway : सोनीपत में शनिवार की सुबह कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे…
गांव-गांव प्रतिभाओं को निखारने के लिए सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन शिक्षा दी जाएगी हर बृहस्पतिवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : बापौली ग्राम पंचायत की शिकायत पर सरकारी कार्य…
लोगों की परेशानी का सबब बना हरियाणा में सही ढंग से कचरा प्रबंधन का न…
अक्सर ऐसा होता है कि देश के युवा पढ़ने लिखने के बाद विदेश में जाकर…
अभी तो सर्दियां भी पूरी तरह नहीं आईं लेकिन क्या आपकी त्वचा ने अभी से…