होम / Karnal Accident News: हादसा या साजिश? करनाल में बाइक को पहले मारी टक्कर फिर 1 km तक घसीटती ले गई थार

Karnal Accident News: हादसा या साजिश? करनाल में बाइक को पहले मारी टक्कर फिर 1 km तक घसीटती ले गई थार

• LAST UPDATED : November 2, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal Accident News: हरियाणा के करनाल में थार ने दिखाया अपना टशन। लेकिन यह टशन दिखाना थार चालाक को भारी पड़ गया। दरअसल, करनाल में तेज रफ्तार थार जीप ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी और मारने के बाद बाइक को जीप सवार ने एक किलोमीटर तक घसीटा। अब अंदेशा है कि यह कोई हादसा नहीं बल्कि एक साजिश भी हो सकती है। थार ने बाइक को घसीटते हुए नेशनल हाईवे तक पहुँचाया। इस घटना के बाद थार ड्राइवर मौके पर फरार हो गया। हैरानी की बात यह रही कि थार ड्राइवर ने उस बाइक को 1 km तक घसीटा और अपनी जीप को बिना रुके इस घटना को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच की शुरू कर दी।

  • युवक ने बनाई वीडियो
  • बाइक को 1 km तक क्यों घसीटा?

Murder Crime: टी-शर्ट को बनाया ट्रक चालक के मौत का फंदा, रेलवे ट्रैक के पास फेंका शव, आखिर क्यों किया ऐसा हाल?

युवक ने बनाई वीडियो

इस दौरान हादसे में बाइक बुरी तरह से तहस-नहस हो गई। जब थार ड्राइवर उस बाइक को घसीट रहा था तो इस दौरान एक युवक ने थार सवार का पीछा कर मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि गाड़ी के नीचे से कैसे चिंगारी निकल रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद डायल 112 की टीम भी मौके पर पहुंच गई और उन्होंने इलाका थाने के इंचार्ज को मामले की जानकारी दे दी। हलाकि अब तक ना तो थार जीप चालक वाले का पता नहीं लग पाया है, वह कौन था और जीप में कौन-कौन लोग सवार थे। ना ही स्प्लेंडर बाइक वालों का पता लग पाया है।

Soldier Disability Pension: हाई कोर्ट ने सैनिकों को दिया राहत, विकलांगता पेंशन पर अहम आदेश

बाइक को 1 km तक क्यों घसीटा?

हैरान कर देने वालील बात है कि थार चालाक ने बाइक को 1 km तक आखिर क्यों घसीटा। अब इस बात का अंदेशा है कि शायद ये कोई हादसा नहीं है बल्कि रंजिश में याक्रोश में इस घटना को अंजाम दिया गया है। दरअसल, हरियाणा के करनाल अस्पताल चौक के नजदीक से तेज रफ्तार थार जीप चालक का कहर देखने को मिला। यहां उसने बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिसके बाद बाइक थार के अगले हिस्से में बुरी तरह से फस गई, फिर ड्राइवर ने इंसानियत ना दिखाते हुए बाइक सवार को मदद करने की बजाय अपने साथ 1 किलोमीटर के आसपास घसीटता हुआ ले गया।

Anti Encroachment Drive: अवैध अतिक्रमण पर नगर परिषद की सख्त कार्रवाई, मंदिर-दरगाह समेत कई जगहों पर चला बुलडोजर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT