India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat Reel: हरियाणा के पानीपत में रविवार, 24 नवंबर को एक युवक को अश्लील डांस करना महंगा पड़ा। युवक ने शहर के व्यस्त इंसार बाजार में महिलाओं के अंडर गारमेंट्स पहनकर रील वीडियो बनाने की कोशिश की। उसके साथ एक दूसरा युवक भी था, जो उसकी वीडियो शूट कर रहा था।
बाजार में मौजूद लोग और ग्राहक युवक का अश्लील वीडियो देखकर असहज महसूस करने लगे। इसके बाद दुकानदारों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। युवक ने दुकानदारों से माफी मांग ली, जिसके बाद उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। दुकानदारों ने उससे पूछा कि वह ऐसा क्यों कर रहा था, तो उसने बताया कि वह सोशल मीडिया पर एक्टिव है और ऐसे वीडियो से उसे फॉलोअर्स मिलते हैं, जिससे उसकी कमाई होती है।
युवक ने यह भी बताया कि इससे पहले भी वह ऐसी वीडियो बना चुका है और सोशल मीडिया पर उन्हें बहुत लाइक मिलते हैं।दुकानदारों ने उसे समझाया कि इस तरह की अश्लीलता सार्वजनिक स्थान पर नहीं बर्दाश्त की जा सकती। युवक ने माफी मांगते हुए कसम खाई कि वह फिर से ऐसी वीडियो नहीं बनाएगा। इस शर्त पर दुकानदारों ने उसे छोड़ दिया और पुलिस को सूचना नहीं दी। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल होती हुई लोगों के लिए एक चेतावनी बन गई है कि सार्वजनिक स्थानों पर ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
नशे से दूर रहकर पढ़ाई के साथ खेलों में भविष्य बनाएं युवा : एसपी लोकेंद्र…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
पंचकूला में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बतौर मुख्य…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
जगद्गुरू ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज ने अपने समय में ही उठाई थी आज की कुरीतियों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manali : बुधवार को मौसम साफ होते ही बर्फ से…