India News Haryana (इंडिया न्यूज), Chandigarh: दिवाली के बोनस का इंतजार कर्मचारी हर साल करता है । ऐसे में वो सोचता है कि शायद इस साल कंपनी की ओर से अच्छा बोनस मिल जाए। दिवाली के बोनस को लेकर कंपनी में चर्चा एक महीने पहले ही शुरू हो जाती है। ऐसे में प्राइवेट कंपनियां अपने कर्मचारियों को छोटे-मोटे गिफ्ट देती हैं। लेकिन हरियाणा के पंचकूला की एक निजी फार्मा कंपनी ने अपने कर्मचारियों के कामों से खुश होकर उन्हें एक ऐसा तोहफा दे दिया है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे ।दरअसल, इस मालिक ने अपने कर्मचारियों को लग्जरी कारें गिफ्ट की हैं।कंपनी के बॉस ने कर्मचारियों के काम से खुश होकर उन्हें दिवाली गिफ्ट के तौर पर ये कारें दी हैं। पंचकूला में मिट्स हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड नाम से एक दवा कंपनी है।
Traffic Advisory : पंचकूला-चंडीगढ़ में ऐसा क्यों…, पुलिस को करनी पड़ी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, जानें
दरअसल इन कंपनी के मालिक ने पिछले साल भी कुछ ऐसा ही किया था। इस बार भी इस कंपनी के मालिक ने बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को दिवाली के मौके पर कार देकर उनको प्रोत्साहित किया। वहीं कंपनी के चेयरमैन और संस्थापक एमके भाटिया ने अपने समर्पित सेलिब्रिटीज को दिवाली उपहार के रूप में 15 कारें उपहार में दीं। कंपनी के मालिक एमके भाटिया ने कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें अपना सुपरस्टार बताया और कहा कि मिट्स हेल्थकेयर की सफलता के लिए कर्मचारियों का समर्पण और योगदान महत्वपूर्ण रहा है।
मालिक भाटिया ने यह कदम उठाते हुए कहा कि पिछले साल स्टार कर्मचारियों के बीच 12 कारें बांटी थीं, लेकिन जैसे-जैसे स्टार कर्मचारियों की संख्या बढ़ी, हमने कारों की संख्या बढ़ा दी। इसलिए इस साल हम अपनी कंपनी के प्रति उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए 15 स्टार कर्मचारियों को सम्मानित करेंगे।
बाइक को मारी टक्कर, दंपती सहित 3 घायल, 3 माह की बच्ची कों दवा दिलाने…
पाइट के छात्रों ने कोल्हापुर में जीता नेशनल ग्रैंड फिनाले और एक लाख का पुरस्कार,…
विरोधी तथा सरकार की मिलीभगत से सिख गुरुद्वारों पर कब्जे करने वाले लोगों को हराकर…
एथलीट्स को रिलायंस फाउंडेशन और मेट, झज्जर के ‘मिशन उदय’ के तहत ट्रेनिंग मिली थी…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Saini In Kalka : कालका विधानसभा में आयोजित धन्यवाद रैली…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), MLA Shakti Rani Sharma : आज माता कालका देवी की इस…