India News Haryana (इंडिया न्यूज), Air Pollution: हरियाणा के छह शहरों की वायु गुणवत्ता गंभीर रूप से बिगड़ गई है। पिछले पांच दिनों से इन शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 200 से ऊपर बना हुआ है। इनमें गुरुग्राम, भिवानी, चरखीदादरी, सोनीपत, जींद और हिसार शामिल हैं। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद, हरियाणा सरकार ने किसानों पर सख्त कार्रवाई शुरू की है।
बुधवार को 50 नई एफआईआर दर्ज की गई, जबकि पराली जलाने के छह नए मामले सामने आए हैं। सरकार ने निर्णय लिया है कि धान की फसल के सीजन खत्म होने तक निगरानी और कार्रवाई इसी तरह जारी रहेगी। वन एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर ने अधिकारियों से तीन दिन में रिपोर्ट मांगी है और कृत्रिम बारिश के विकल्प पर भी विचार किया जा रहा है, खासकर एनसीआर के जिलों में। उन्होंने कहा कि रविवार तक इस मामले का समाधान निकालने की कोशिश की जाएगी।
अब तक हरियाणा में कुल 686 स्थानों पर पराली जलाई जा चुकी है, जिनमें से 334 किसानों पर 8.45 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा, 383 अधिकारियों को लापरवाही के कारण कारण बताओ नोटिस दिए गए हैं और 24 को निलंबित किया गया है। यह ध्यान देने योग्य है कि पहले जुर्माना वसूलने में सख्ती नहीं बरती जाती थी, लेकिन अब सरकार इस मामले में गंभीर है, खासकर सुप्रीम कोर्ट के समक्ष उत्तर देने के लिए।
गुरुग्राम में स्मॉग की स्थिति बेहद खराब है, और विजिबिलिटी घटकर 50 मीटर तक रह गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का अनुमान है कि शुक्रवार को एक्यूआई खराब श्रेणी में रह सकता है, और शनिवार-रविवार को भी स्थिति और बिगड़ने की आशंका है।
सांसद कुमारी सैलजा ने निष्पक्ष जांच करवाने के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र India News…
राज्यपाल का मंदिर परिसर पहुंचने पर प्रशासन व मंदिर कमेटी द्वारा किया गया अभिनंदन राज्यपाल…
प्रधानमंत्री के प्रयासों से हर साल 26 दिसंबर को देशभर में मनाया जाता है ‘वीर…
प्राथमिक सहकारी समितियों को लाभ में लाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान भारतीय…
यूक्रेन को जल्द ही अमेरिका नई मिसाइलों की खेप देगा India News Haryana (इंडिया न्यूज),…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kiran Chaudhary : बाबा साहेब अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस…