होम / Haryana Weather Update: दरिया बना हरियाणा , फरीदाबाद में हुई जोरदार बारिश, आवाजाही में हुई परेशानी

Haryana Weather Update: दरिया बना हरियाणा , फरीदाबाद में हुई जोरदार बारिश, आवाजाही में हुई परेशानी

• LAST UPDATED : September 5, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather Update: हरियाणा में एक बार फिर से बारिश ने रफ़्तार पकड़ ली है। जहाँ कई कई दिनों से हल्की सी मध्यम बारिश देखने को मिल रही थी आज वहीँ बारिश ने इलाके को तालाब बना दिया है । दरअसल, फरीदाबाद में बारिश के कारण कई हिस्सों में जलभराव हो गया है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । सबसे बुरा हाल गुडईयर चौक, बाटा चौक, बल्लभगढ़ अंबेडकर चौक और बस अड्डे पर देखने को मिला। वहीं स्कूल आने-जाने वाले विद्यार्थियों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा।

  • अंडरपासों में भी जलभराव
  • गुडईयर चौक बना तालाब

Telangana Crime News : आदिवासी महिला से दुष्कर्म और हत्या का प्रयास, विरोध में हिंसा भड़की, कई दुकानें फूंकीं

अंडरपासों में भी जलभराव

इतना ही नहीं इलाके के सभी अंडरपासों में भी पानी भर गया। एनआईटी और बड़खल विधानसभा की अधिकांश कॉलोनियों की सड़कें तालाब में बदल गईं ।नेशनल हाईवे पर जलभराव के चलते गुडईयर चौक पानी से भर गया, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं लोगो की बाइक और गाड़ियां पानी में बंद हो गईं, और सड़कें पानी से लबालब हो गईं। एक दिन की बारिश ने ही नगर निगम के दावों की पोल खोल दी। हाईवे पर जलभराव के कारण जाम लगने से ट्रैफिक व्यवस्था भी प्रभावित रही।

Haryana Assembly Election: ‘हाईकमान जल्द करेगा फैसला’, कुमारी सैलजा ने लिस्ट को लेकर दिया बड़ा बयान

गुडईयर चौक बना तालाब

फरीदाबाद के इलाकों में से गुडईयर चौक का सबसे बुरा हाल हुआ।इलाके के गुड अर्थ (Good Earth) में काम करने वाले एक युवक ने जानकारी दी कि
हल्की सी बारिश में भी गुड ईयर चौक का बहुत बुरा हाल हो जाता है। ऐसा आज ही नहीं हुआ बल्कि जब जब थोड़ी सी भी तेज बारिश होती है तो यहाँ का यही हाल हो जाता है । हमें आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। घुटनों तक पानी भर जाता है, जो कई दिनों तक जमा रहता है। अगर और बारिश हो जाए, तो पानी और ज्यादा जमा हो जाता है। फरीदाबाद के इस गुडईयर चौक का बहुत बुरा हाल है।क दिन की बारिश ने ही नगर निगम के दावों की पोल खोल कर रख दी।

Haryana Election 2024: टोहाना में बबली को टिकट मिलने से नाराज नजर आए कार्यकर्ता, झंडा जलाकर पार्टी का किया विरोध

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT