होम / Haryana Weather News: हरियाणा में आज भी रहेगा मौसम साफ, कुछ ही दिनों में होगा ठंड का आगाज, जानिए ताजा अपडेट

Haryana Weather News: हरियाणा में आज भी रहेगा मौसम साफ, कुछ ही दिनों में होगा ठंड का आगाज, जानिए ताजा अपडेट

• LAST UPDATED : October 31, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather News: हरियाणा में मौसम लगातार करवट ले रहा है। जहां एक तरफ सुबह ठंडी हवाएं चलती हैं वहीं दुपहर होते ही तेज धूप निकल आती है। ऐसे में दिवाली के मौके पर हरियाणा में मौसम का हाल काफी बदला हुआ है। उम्मीद जताई जा रही थी कि हरियाणा का मौसम कुछ ही दिनों में बदल जाएगा, दिवाली से पहले ही ठंड का आगाज हो जाएगा, ऐसे में मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में जल्द ही ठंड दस्तक देने वाली है लेकिन आज आसमान साफ रहने की संभावना है ।

अगर बात करें अक्टूबर के महीने की तो इस महीने में भी दिसंबर जैसी सर्द रातें महसूस की गई हैं। वहीं दूसरी तरफ ठंड महसूस होने पर पंखे तक बंद करने पड़ जाते हैं। साथ ही मौसम बदलने के कारण हल्का बुखार जैसी समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है।

  • कैसा रहने वाला है हरियाणा का तापमान
  • बढ़ता प्रदूषण हरियाणा की हवा को बदल रहा

Diwali Special Scheme: हरियाणा के कर्मचारियों को CM सैनी की तरफ से नायब तोहफा, मिलेगा बंपर बोनस

कैसा रहने वाला है हरियाणा का तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा में आज आसमान साफ रहने की संभावना है।वहीं अगर बात करें अधिकतम तापमान की तो हरियाणा में अधिकतम तापमान 35.18 दर्ज किया गया है। और न्यूनतम तापमान 24.12 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। आर्द्रता 26% दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक वो दिन अब दूर नहीं हैं जिसमें आपको रजाई और कंबल जैसी चीजों की व्यवस्था करनी पड़ती है । मौसम विभाग के अनुसार दिवाली के बाद ठंड का आगाज हो जाएगा, हालाकि अभी मौसम साफ रहने की संभावना है, साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि हरियाणा में एक अच्छी बारिश हरियाणा के तापमान में भारी गिरावट ला सकती है ।

Panipat Crime News : ऐसा क्या हुआ जो अस्पताल में उपचाराधीन व्यक्ति ने किया सुसाइड…इनको ठहराया ज़िम्मेदार 

बढ़ता प्रदूषण हरियाणा की हवा को बदल रहा

खबर यह भी है कि हरियाणा में प्रदूषण की मात्रा दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है और यही कारण है कि हरियाणा की हवा काफी खतरनाक होती जा रही है। हरियाणा में पराली जलाने से हवा अशुद्ध हो रही है वहीं दिवाली के मौके पर हरियाणा में पटाखों पर बैन लगाया गया है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि हरियाणा में दिवाली के बाद प्रदूषण और भी ज्यादा पढ़ सकता है । साथ ही हरियाणा के मौसम पर भी बुरा प्रभाव पड़ सकता है । हरियाणा में बढ़ता प्रदूषण अन्य राज्य के लिए भी चिंता का विषय बन गया है । क्योंकि कई राज्य इसे हैं जो हरियाणा से सटे हुए हैं जिसके कारण हरियाणा के साथ साथ अन्य राज्य भी प्रभावित हो रहे हैं ।

Haryana Board की वार्षिक परीक्षा मार्च-2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तारीख तय, जानें डिटेल्स 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT