होम / Haryana Weather: हरियाणा में जल्द दस्तक देगी ठंड, IMD ने दिया अपडेट, जानें मौसम का ताजा हाल

Haryana Weather: हरियाणा में जल्द दस्तक देगी ठंड, IMD ने दिया अपडेट, जानें मौसम का ताजा हाल

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : October 21, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather: हरियाणा में मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है, जिससे दिन और रात दोनों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में दिन के तापमान में लगभग 0.9 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है, जबकि रात के तापमान में करीब 0.5 डिग्री की गिरावट हुई है।

IMD के अनुसार अपडेट

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 24 अक्टूबर को पाकिस्तान से चलने वाली उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाएं हरियाणा के मौसम में और बदलाव लाएंगी। इन हवाओं के प्रभाव से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होगी, जबकि हरियाणा के मैदानी इलाकों में पाला पड़ने की संभावना है, जिससे तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी। इस बदलते मौसम के कारण राज्य में सुबह और शाम के वक्त हल्की ठंड महसूस होनी शुरू हो गई है।

Stubble Burning: पराली जलाने के मामले बढ़े तो 13 किसान हुए गिरफ्तार, इतने जमीनों पर रेड एंट्री दर्ज

विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में दिन के साथ-साथ रात के तापमान में भी और कमी आएगी। हालांकि, फिलहाल 24 अक्टूबर तक राज्य में बारिश की कोई संभावना नहीं है और मौसम साफ रहेगा। लेकिन रात के समय पाला गिरने से सुबह के वक्त ठंडक में इजाफा हो सकता है। वहीं, पराली जलाने की समस्या ने हरियाणा की आबोहवा को काफी खराब कर दिया है।

AQI खराब श्रेणी तक पहुंचा

दिल्ली से सटे हरियाणा के कई जिलों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) खराब श्रेणी में पहुंच चुका है। कैथल और करनाल जिलों में हवा की गुणवत्ता सबसे खराब पाई गई है, जहां AQI 300 से अधिक दर्ज किया गया है। इसके अलावा, पानीपत, यमुनानगर, बहादुरगढ़, फरीदाबाद और गुरुग्राम जैसे जिलों में भी एक्यूआई 200 से अधिक दर्ज हुआ है, जो कि स्वास्थ्य के लिए गंभीर चिंता का विषय है। इस स्थिति को सुधारने के लिए प्रशासन को पराली जलाने पर और कड़ी निगरानी रखने की जरूरत है, ताकि हरियाणा की हवा की गुणवत्ता में सुधार हो सके और लोगों को प्रदूषण से राहत मिले।

Faridabad News: हरियाणा में मंत्री राजेश नागर का अनोखा अंदाज, जनता का आभार जताने के लिए क्रेन पर चढ़े

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat Police ने युवाओं के लिए कराई वॉलीबॉल व कबड्डी प्रतियोगिता, जिला के नशा मुक्त 104 गांवों के सरपंचों को किया सम्मानित
Good Governance Day : सुशासन में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला जिला बना ‘कैथल’ सीएम ने डिजिटल सुधारों में अग्रणी विभागों को राज्य एवं जिला स्तरीय पुरस्कार प्रदान किए
DGP Haryana ने 32 पुलिसकर्मियों को किया सम्मानित, कहा – अधिकारी व कर्मचारी के लिए उसकी कर्मभूमि ही उसका सबसे बड़ा धार्मिक स्थल 
Good Governance Day पर प्रदेश में विभिन्न जगहों पर हुए कार्यक्रम, सुशासन में श्रेष्ठ भूमिका निभाने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को किया सम्मानित
Jagadguru Swami Brahmanand के 116वें जन्मोत्सव कार्यक्रम में हरविंद्र कल्याण ने की शिरकत, ब्रह्मानंद को खूबियों का किया बखान
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT