होम / Haryana Weather Report: हरियाणा में अलविदा कह गया मानसून, धूप खिलने से बढ़ेगा तापमान, जानिए कैसा रहेगा इन दिनों मौसम 

Haryana Weather Report: हरियाणा में अलविदा कह गया मानसून, धूप खिलने से बढ़ेगा तापमान, जानिए कैसा रहेगा इन दिनों मौसम 

• LAST UPDATED : September 30, 2024
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather Report: हरियाणा में काफी दिनों से बारिश का सिलसिला जारी थी लेकिन अब कहीं न कहीं मानसून हरियाणा को अलविदा कहता नजर आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में आज से लगभग 6 दिन तक मौसम साफ रहने वाला है। इसके साथ साथ आपको बता दें, मौसम विभाग ने प्रदेश में कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। हालांकि मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि बारिश न होने से दिन में तेज धूप रहेगी। जिससे तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।  2
  • हरियाणा में मानसून की हुई विदाई
  • इन जिलों में हुई सबसे ज्यादा बारिश 

Haryana-Congress: बीजेपी के गढ़ में प्रियंका गाँधी भरेंगी हुंकार, कांग्रेस की विजय संकल्प यात्रा आज

हरियाणा में मानसून की हुई विदाई

मौसम विभाग के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक़, हरियाणा में अब तक बारिश का कोटा पूरा हो गया है। वहीं कुल मिलाकर अब तक 424.6 एमएम बारिश के मुकाबले 406.4 एमएम बारिश दर्ज की गई है। जो सामान्य से महज 4 फीसदी कम है। इसी लिए माना जा रहा है कि हरियाणा में बारिश का कोटा करीब-करीब पूरा हो चुका है। खबर यह भी है कि हरियाणा के 10 जिलों में 38 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है।

इन जिलों में हुई सबसे ज्यादा बारिश 

जिन जिलों में इंद्रदेव सबसे ज्यादा मेहरबान रहे उनमे नूंह, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़ शामिल हैं। आपको बता दें नूंह में सामान्य से 71 फीसद, गुरुग्राम में 53 और महेंद्रगढ़ में सामान्य से 43 फीसदी अधिक बारिश हुई है। ये तीन जिले ऐसे हैं, जहां सबसे ज्यादा बारिश हुई है। हालांकि बात करें झज्जर, रेवाड़ी, दादरी, सिरसा और कुरुक्षेत्र की तो यहाँ भी सामान्य से अधिक बारिश हुई है।