India News Haryana (इंडिया न्यूज),Haryana Weather Update: पिछले एक हफ्ते से हरियाणा के लोगों को भीषण गर्मी झेलनी पढ़ रही थी। आपको बता दें एक हफ्ते पहले हरियाणा का मौसम काफी बेहतरीन और बरसाती था लेकिन,कुछ दिनों से लोगों को कड़कती धुप का भी सामना करना पढ़ा । लेकिन अब मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है जी हाँ, एक बार फिर से हरियाणा में मानसून एक्टिव हो चला है । वैसे तो हरियाणा में 7 सितंबर तक तेज बारिश की कोई संभावना नहीं है। लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान कई जिलों में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।
दरअसल, IMD ने एक सितंबर को मौसम की ताजा रिपोर्ट जारी की है। जिसके मुताबिक से प्रदेश में सात सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। इस दौरान कई हिस्सों में बादल छाएं रहेंगे।गर्मी से राहत मिलेगी वहीं ज्यादातर हिस्सों में मौसम साफ रहने की संभावना है। आपको बता दें मौसम विभाग के मुताबिक़ हरियाणा में एक सितंबर को भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, शाम साढ़े पांच बजे तक बारिश नहीं हो पाई है। वहीं दो सितंबर की बात करें तो प्रदेश के कई हिस्सों में बूंदाबांदी देखने को मिली ।
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार यानी (2 सितंबर) को हरियाणा का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है । वहीं हरियाणा के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई जा रहे है , और कई जिलों में बादल छाय रहेंगे । अगर ब्बात करें रविवार की तो प्रदेश का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तामपान 27 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहा था । हालांकि, रात में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कमी देखने को मिल सकती है। दिन भर लोग उमस भरी गर्मी से परेशान रहें।