India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather Update: हरियाणा में कई दिनों से लगातार बारिश देखने को मिल रही थी लेकिन अब यह सिलसिला थमता हुआ नजर आ रहा है । आपकी जानकारी के लिए बता दें मौसम विभाग के अनुसार अब हरियाणा में 10 सितंबर तक बारिश के कोई आसार नहीं है। लेकिन राहत की खबर यह है किहरियाणा में सुबह से साम तक ठंडी हवाओं के साथ मौसम सुहाना और खूबसूरत बना रहेगा। वहीं मौसम विभाग ने 11 सितंबर को बारिश की संभावना जताई है।
Shakti Rani Sharma Nomination Date : भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा 11 को दाखिल करेंगे नामांकन
अगर बात करें चंडीगढ़ की तो यहाँ भी इन दिनों मानसून जाता हुआ नजर आ रहा है वहीं प्रदेश में 10 सितंबर तक बारिश के आसार नहीं है।चंडीगढ़ में भी सुबह-शाम ठंडी हवाओं के साथ मौसम में भी बदलाव देखने को मिलेगा। शीट लहरें चलेंगी और बरसात जाती हुई नजर आएगी। लेकिन खबर यह भी है कि कई जगह पर हल्के बादल छाए रहेंगे।आपको बता दें मौसम विभाग ने 11 सितंबर को बारिश की संभावना जताई है।
आपको बता दें बीते कुछ दिनों से हल्की बरसात होने से तापमान में गिरावट देखले को मिली है। जिसकी वजह से मौसम में काफी बदलाव आया और हरियाणा वासियों को गर्मी से राहत मिली है। बता दें कि रेवाड़ी में भी रविवार सुबह तेज बारिश हुई। जिसके बाद जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। वहीं लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। स्कूल से लेकर अस्पताल तक जलमग्न हो गए। सड़कों पर पानी भर गया। बरसात के चलते हरियाणा में पारा 1.5 डिग्री तक कम होने की जानकारी दी गई है। ऐसे में अब दिन का तापमान सामान्य से 3.4 डिग्री तक कम हो चुका है। सबसे अधिक तापमान सिरसा में 34 डिग्री दर्ज किया गया है. जबकि अंबाला में सबसे कम 28 डिग्री टेम्परेचर दर्ज किया गया है।