India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manali Snowfall : सोमवार को ताजा बर्फबारी ने सोलंग नाला को पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना दिया। मनाली पुलिस ने पर्यटकों को सोलंग नाला तक ही जाने की अनुमति दी, जबकि फोर बाई फोर वाहनों को अटल टनल तक भेजा गया। लाहुल-स्पीति पुलिस ने तेज होती बर्फबारी को देखते हुए पर्यटक वाहनों को घाटी में प्रवेश से रोक दिया, जिससे अटल टनल के भीतर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सामान्य वाहनों को सोलंग नाला में रोकने से मनाली से लेकर सोलंग नाला तक कई स्थानों पर जाम की समस्या उत्पन्न हो गई।
सोलंग नाला के पर्यटन कारोबारी जगदीश, गोकल, पूर्ण व डोले राज ने बताया कि भारी संख्या में पर्यटकों के आगमन से सड़क पर जगह कम पड़ गई। वाहन चालकों नरेंद्र, प्रीतम, चंद्रसेन और राहुल ने बताया कि लाहुल-स्पीति पुलिस ने वाहनों को अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल से वापस भेज दिया, जिससे टनल में वाहनों की लंबी लाइन लग गई। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा कि बर्फबारी के बीच पर्यटकों ने बर्फ के फाहों का भरपूर आनंद लिया। हालांकि, वाहनों की बढ़ती संख्या के कारण ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखना चुनौतीपूर्ण रहा, लेकिन जवानों ने हर संभव प्रयास किया।