India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather Update: हरियाणा के मौसम की बात करें तो इस बार हरियाणा में भारी बारिश देखने को मिली । आमतौर पर मानसून सीजन के दौरान जहाँ 401.1 एमएम बरसात होती है, लेकिन अबकी बार प्रदेश में 390.4 एमएम बरसात हो चुकी है। अगर समानमय बरसात के मौसम से तुलमना की जाए तो यह सामान्य से महज 3 प्रतिशत ही कम है। वहीं, अगर बात करें जुलाई की तो यह महीना ऐसा रहा जिसमें अबकी बार 5 सालों में सबसे कम बारिश देखने को मिली है। लेकिन अन्य दिनों के मुकाबले आज हरियाणा का मौसम काफी खुशनुमा रहने वाला है। इसे लेकर मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है।
Haryana Elections 2024: BJP वापस ले सकती है सिरसा विधानसभा सीट से नामांकन, किसको करेगी सपोर्ट
मौसम विभाग ने इस बात की जानकारी दी कि, हरियाणा के यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और नूंह में हल्की सी मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं दिन भर आसमान में बादल छाए रहेंगे । मौसम विभाग के अनुसार आज हरियाणा के तापमान में भी गिरावट देखने को मिलेगी । खास बात यह है कि बीते दिन हरियाणा में कुरुक्षेत्र में सबसे अधिक बारिश देखने को मिली।
अगर बात करें हरियाणा के वर्तंमान के मौसम की तो प्रदेश के 6 जिलों में अब तक सामान्य से कम बरसात हुई है। कम बरसात के चलते धान की पैदावार करने वाले किसानों को ट्यूबवेल से सिंचाई करनी पड़ रही है। और भी की तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कृषि मौसम विभाग विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. मदन लाल खिचड़ ने जानकारी दी कि आमतौर पर 19 सितंबर तक प्रदेश में मौसम परिवर्तनशील रहेगा. इस दौरान मानसूनी हवाओं की सक्रियता बढ़ेगी. आगामी 17 और 18 सितंबर को भी मौसम खराब रह सकता है. 18 सितंबर को महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, नूंह और पलवल में भारी बरसात का अलर्ट जारी हुआ है
India News Haryana (इंडिया न्यूज), HCS-HPS Transferred : विधानसभा चुनाव के बाद बुधवार को हरियाणा सरकार…
कालका में आयोजित धन्यवाद रैली में कालका विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री ने खोला घोषणाओं…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Flying : यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग और स्वास्थ्य विभाग की…
1 देसी पिस्टल, 1 देसी पिस्तौल, 4 जिंदा रौंद व 1 वैग्नआर गाड़ी बरामद India…
सदस्य मुकेश गर्ग भी सुनेंगे दलीलें India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Electricity Rates : हरियाणा…
जमीन से कब्जा न छोड़ने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश,…