होम / Haryana Election 2024: हरियाणा में आज भी होगी झमाझम बारिश, इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट

Haryana Election 2024: हरियाणा में आज भी होगी झमाझम बारिश, इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट

• LAST UPDATED : September 20, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा में एक बार फिर से मानसून ने अपनी रफ़्तार पकड़ ली है। हरियाणा के कई जिलों में लगातार बारिश देखने को मिल रही है। आपको बता दें लगातार तीसरे दिन भी बारिश के चलते तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। जहाँ एक तरफ हरियाणा के लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं दूसरी तरफ फसलों को भी अच्छा खासा नुक्सान हुआ । हरियाणा का किसान इस बात को लेकर काफी परेशान नजर आया। बीते 24 घंटे के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 0.1 डिग्री तक गिर गया। वहीं इसी दौरान तीन जिलों में तेज बरसात देखने को मिली। हरियाणा में सबसे अधिक बारिश महेंद्रगढ़ और रोहतक जिले में हुई है ।

  • IMD ने जारी किया अलर्ट
  • 29 सितम्बर तक मौसम के रहेंगे रंगीन मिजाज

Haryana Election 2024: ‘चाहे गोयल हों, गर्ग हों या कोई…’,BJP के बागियों को पीयूष गोयल का संदेश

IMD ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार 29 सितंबर तक सूबे में मानसून ऐसे ही सक्रिय बना रहेगा। वहीं इसी के चलते ज्यादातर जिलों मेंतेज बारिश के आसार हैं। इसके चलते मौसम विभाग ने हरियाणा के कई जिलों में अलर्ट भी जारी किया है । साथ ही प्रदेश के 6 जिले ऐसे हैं, जहां अब तक सामान्य से कम बरसात हुई है। आपको बता दें बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में 15.9 मिली मीटर बरसात हुई। वहीं, मानसून सीजन के दौरान अब तक सामान्य से महज 3% कम बरसात हुई है। अन्य दिनों के मुकाबले हरियाणा में इस बार कम बारिश देखने को मिली है। वहीं इस मानसून में जुलाई में सबसे कम बारिश हुई है ।

Panipat BJP : भाजपा प्रत्याशी प्रमोद विज के नेतृत्व में पूर्व कांग्रेसी युवा नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन

29 सितम्बर तक मौसम के रहेंगे रंगीन मिजाज

मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन लाल खीचड़ ने बताया है कि प्रदेश में 29 सितंबर तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इस दौरान मानसूनी ठुण्डी हवाएं चलती रहेंगी। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में रुक- रुक कर हवाएं चलने और गरज- चमक के साथ छींटे पढ़ने की संभावना जताई जा रही है। इसी के चलते कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बनी हुई है। तापमान में गिरावट और वातावरण में नमी की मात्रा में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। कुछ दिनों तक हरियाणा के कई जिलों में लगातार बारिश देखने को मिल सकती है।

Haryana-AAP: हरियाणा चुनाव में आज से दिखेगा केजरीवाल का कमाल, यहाँ से शुरू करेंगे अपना रोड शो