होम / Haryana Weather Update: हरियाणा में फिर बरसेंगे बादल, छाएगी काली घटा,जानिए बदलते मौसम के हाल

Haryana Weather Update: हरियाणा में फिर बरसेंगे बादल, छाएगी काली घटा,जानिए बदलते मौसम के हाल

• LAST UPDATED : September 1, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather Update : हरियाणा में फिर से एक्टिव होगा मानसून । एक बार फिर से संभावना है कि हरियाणा में बारिश देखने को मिल सकती है । मौसम के मिजाज लगातार बदलते जा रहे हैं । आपको बता दें हरियाणा में कल से मौसम फिर से बदलेगा और मानसूनी हवाएं फिर एक्टिव होने से 2 से 5 सितंबर के बीच प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अच्छी और तेज बारिश देखने को मिलेगी।हरियाणा के लोगों के लिए यह एक राहत की खबर है, गर्म और धूप से छुटकारा मिलने वाला है । अब तक के आंकड़ों को देखा जाए तो अब भी प्रदेश का मानसून जारी है। हरियाणा के इतिहास में 24 साल बाद ऐसा हुआ है कि अगस्त माह में सामान्य से 26 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख बदलते ही भूपेंद्र हुड्डा ने बीजेपी को लिया आड़े हाथ

बारिश का सिलसिला अब भी जारी

मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक़ मानसून ट्रफ रेखा सामान्य स्थिति पर उत्तर की तरफ बनी ही है जिससे राज्य में मानसूनी हवाओं की सक्रियता में बढ़ोतरी होने की संभावना है। आपको बता दें इससे राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में आज यानी 1 सितंबर को आंशिक बादल और दक्षिण हरियाणा के कुछ एक स्थानों पर हल्की सी मध्यम बारिश देखने को मिलेगी वहीँ बात की जाए महीने के दूसरे दिन की यानी 2 सितंबर की तो इस दिन बारिश की गतिविधियों में फिर से वृद्धि होने की संभावना है, जिससे 2 सितंबर की रात से 5 सितंबर के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बीच बीच में हवाएं और गरज चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

Aaj Ka Rashifal 1 September 2024: आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है, पढ़ें आज का राशिफल

जानिए कैसा रहेगा तापमान

सितंबर महीने की शुरुआत में ही मौसम एक बार फिर से रंगीन हो चला है, मानसून ने वापस से हरियाणा का रुख किया है । ऐसे में हरियाणा में आज न्यूनतम तापमान 29.39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दिनभर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। और बात की जाए अधिकतम तापमान की तो वो 34.4 सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

कश्मीर में कुछ ही घंटो में हो गया था उम्मीदवारों का ऐलान, हरियाणा में क्यों नही ले पा रही बीजेपी फैसला ?

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox