होम / Central Government on CAA : किसी की नागरिकता नहीं छीनता CAA, केंद्र ने याचिकाओं पर जवाब देने के लिए Supreme Court से मांगा समय

Central Government on CAA : किसी की नागरिकता नहीं छीनता CAA, केंद्र ने याचिकाओं पर जवाब देने के लिए Supreme Court से मांगा समय

• LAST UPDATED : March 20, 2024
  • कानून के खिलाफ दायर की गई हैं 237 याचिकाएं

India News (इंडिया न्यूज), Central government on CAA, नई दिल्ली: केंद्र सरकार की तरफ से फिर स्पष्ट किया गया है कि यह नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) किसी की भी नारिकता नहीं छीन रहा। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट में इस कानून के खिलाफ 237 याचिकाएं दायर की गई हैं, जिन पर मंगलवार को सुनवाई हुई। 237 याचिकाओं में से 20 में सीएए पर रोक लगाने की मांग की गई है। याचिकाओं पर जवाब दाखिल करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल (एसजी) तुषार मेहता ने 4 हफ्ते का समय मांगा। हालांकि कोर्ट ने उन्हें 3 हफ्ते का समय दिया है।

2014 से पहले आए लोगों को ही दी जाएगी नागरिकता

सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि सीएए किसी की भी नागरिकता नहीं छीन रहा है। 2014 से पहले देश में पाकिस्तान, बांग्लादेश व अफगानिस्तान से आए लोगों को ही नागरिकता दी जा रही है। उसके बाद आए किसी नए शरणार्थी को सीएए के तहत नागरिकता नहीं दी जाएगी। याचिकाकर्ताओं के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि केंद्र के जवाब देने तक नई नागरिकता नहीं दी जाए।

केंद्र को स्टे पर जवाब देने के लिए 2 अप्रैल तक का समय

उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ होता है तो हम फिर कोर्ट आएंगे। इस पर सीजेआई डी वाई चंद्रचूड़ की पीठ ने कहा, हम यहीं हैं। केंद्र सरकार को स्टे पर जवाब देने के लिए 2 अप्रैल तक का समय दिया जाता है। उस पर 8 अप्रैल तक एफिडेविट फाइल कर सकते हैं। इस तरह हम 9 अप्रैल को सुनवाई से पहले जरूरी बातों को सुन लेंगे।ब्लूचिस्तान से एक व्यक्ति की तरफ से रंजित कुमार ने कहा कि अगर हमें नागरिकता मिलती है तो किसी को क्या दिक्कत है?

इन संगठनों ने दायर की पिटीशंज

केंद्र सरकार ने सीएए लागू होने का नोटिफिकेशन 11 मार्च को जारी किया था। इससे पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए शरणार्थियों को नागरिकता मिलेगी। बता दें कि इसके बाद सीएए के खिलाफ इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग, असम कांग्रेस नेता देबब्रत सैकिया, असम जातीयतावादी युवा छात्र परिषद, डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन आफ इंडिया और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने याचिका लगाई है।

यह भी पढ़ें : Rewari Factory Boiler Blast : बॉयलर फटने से झुलसे 5 श्रमिकों की मौत, अभी भी कई लोग गंभीर

यह भी पढ़ें : Massive Fire in Rewari : आग से 10 झुग्गियां जलकर राख

Tags: