होम / Baba Kashigiri Mandir Paniat : नवसवंत की विश्व हिन्दू परिषद की भव्य शोभायात्रा में श्री राम की झांकी रही आकर्षण का केंद्र

Baba Kashigiri Mandir Paniat : नवसवंत की विश्व हिन्दू परिषद की भव्य शोभायात्रा में श्री राम की झांकी रही आकर्षण का केंद्र

• LAST UPDATED : April 9, 2024

India News (इंडिया न्यूज), Baba Kashigiri Mandir Paniat : सनातन नव वर्ष का उद्घोष हिंदू परिषद के तत्वावधान में स्थानीय बाबा काशिगिरी मंदिर में पूजा अर्चना उपरांत बहुत से हर्ष एवं उल्हास के साथ एक विशाल बाइक शोभायात्रा से हुआ, शोभायात्रा में लगभग 300 हिंदू युवाओं के साथ मात्र शक्ति, कार सेवकों एवं बुजुर्गों ने भाग लिया। बहुत ही सुंदर भगवान राम दरबार की झांकी विशेष आकर्षण का बिंदु रही। आचार्य कमल शास्त्री एवं उनकी टीम द्वारा सुंदर संकीर्तन भजन का गुणगान ने शोभायात्रा में चार चांद लगा दिए। जगह जगह शोभायात्रा का पुष्पों, मालाओं एवं पगड़ी पहना कर स्वागत किया गया।

मुख्य अतिथि विभु पालीवाल कार्यक्रम अध्यक्ष रामनारायण रावल और वशिष्ठ अतिथि डॉ हेमा रमन और रविंद्र सैनी विश्व हिंदू परिषद से सह प्रान्त मन्त्री डॉ अनीता मान, जिला अध्यक्ष राजीव भाटिया ज़िला मंत्री पुनीत बत्रा एवं विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी और मातृशक्ति की शोभायात्रा में युवाओं का जोश देख साफ पता की राष्ट्र में युवा अब जाग गया है और देश धर्म की सेवा में सदैव अग्रणी है। शोभायात्रा का समापन स्वागत समारोह के साथ मॉडल टाउन स्थित सनातन धर्म मंदिर में हुआ। समापन उपरांत सभी सदस्यों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT