होम / Haryana Roadways Bus Caught Fire : करनाल हाईवे पर हरियाणा रोडवेज की बस में लगी आग 

Haryana Roadways Bus Caught Fire : करनाल हाईवे पर हरियाणा रोडवेज की बस में लगी आग 

BY: • LAST UPDATED : April 10, 2024
India News (इंडिया न्यूज), Haryana Roadways Bus Caught Fire : करनाल हाईवे स्थित बलडी बाईपास पर गुरुग्राम रोडवेज की खाली खड़ी बस का अचानक टायर फटने से भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरी बस में फैल गई। घटना के वक्त चालक और परिचालक बस को सड़क किनारे खड़ी करके पास में ही स्थित टाटा कंपनी में गए थे।
Haryana Roadways Bus Caught Fire : बस पूरी तरह जल खाक
आसपास के लोगों ने बस में बढ़ती आग को देख दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी। जब तक दमकल दस्ता और पुलिस बल मौके पर पहुंचा तब और आग बुझाने लगे तब तक बस पूरी तरह जल खाक हो चुकी थी। सूत्रों के अनुसार आग लगने का कारण टायर फटना बताया जा रहा है। गनीमत रही कि टायर फटने व आग लगने के दौरान बस में कोई नहीं था। पुलिस मामले की जांच  कर रही है।