डॉ. रविंद्र मलिक, India News (इंडिया न्यूज), Registered Voters in Haryana : हरियाणा लोकसभा चुनावों की घोषणा होने के बाद आदर्श आचार संहिता लग चुकी है और तमाम सियासी दलों ने चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक रखी है, वहीं दूसरी तरफ निर्वाचन आयोग भी शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव निश्चित करने के लिए तैयारियों में जुटा हुआ है। इसी कड़ी में वोटर लिस्ट की अपडेशन, शिफ्टिंग और एडिशन का काम भी जारी है और 26 अप्रैल तक नई वोट के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इस समय तक प्रदेश में वोटरों का आंकड़ा करीब दो करोड़ पहुंच चुका है और प्रदेश के सभी 22 जिलों में कुल पंजीकृत मतदाताओं की संख्या को एक जनवरी 2024 तक अपडेट किया गया है। बता दें साल 2023 में राज्य में मतदाताओं की कुल संख्या 1,96,58,234 थी। इस बार 176368 मतदाता बढ़े हैं। जनवरी माह के बाद भी अब तक वोटर्स लिस्ट में 20 हजार से ज्यादा नए वोटर्स एड हुए हैं।
हरियाणा का फरीदाबाद अकेले ऐसा जिला है, जहां 17 लाख से ज्यादा वोटर्स हैं। वोटर्स के लिहाज से फरीदाबाद सबसे बड़ा लोकसभा क्षेत्र है, वहीं गुरुग्राम में आने वाला बादशाहपुर प्रदेश का सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र है। गुरुग्राम को मिलाकर प्रदेश के 6 जिले ऐसे हैं, जहां हर जिले में 10 लाख से ज्यादा वोट हैं। गुरुग्राम के अलावा 5 जिले ऐसे हैं, जहां 10 से 15 लाख के बीच वोटर्स हैं।
फरीदाबाद के बाद गुरुग्राम जिला वोटर्स की संख्या के मामले में दूसरे स्थान पर है जहां 14 लाख से ज्यादा वोटर्स हैं। इसके बाद इस मामले में हिसार तीसरे स्थान पर है, जहां करीब साढ़े 13 लाख वोटर्स हैं। इसके बाद करनाल में करीब 12 लाख, सोनीपत में 11.82 लाख और जींद में 10 लाख से ज्यादा वोटर्स हैं।
वहीं सबसे कम वोटर्स वाले जिलों की बात करें तो इस मामले में प्रदेश का चरखी दादरी जिला है जहां करीब 401922 वोटर्स हैं तो वहीं प्रदेश की राजधानी चंडीगढ़ से सटे पंचकूला जिला भी सबसे कम वोटों के मामले में दूसरे स्थान पर है, जहां महज 4,28,722 वोटर्स हैं।
वहीं ये भी बता दें कि कुल वोटर्स की संख्या के मामले में ये दोनों जिले गुरुग्राम में पड़ने वाले बादशाहपुर गुरुग्राम जिले से भी पीछे हैं, जहां करीब पौन पांच लाख वोटर्स हैं। चरखी दादरी व पंचकूला के बाद मेवात में 641316 वोटर्स के साथ नीचे से तीसरे स्थान पर है वहीं साथ लगता पलवल जिला 685645 वोटर्स के साथ चौथे स्थान पर है। बाकी जिलों में भी 10 लाख के आसपास वोटर्स हैं। इस लिहाज से हरियाणा के 22 जिलों में से जिलों में प्रत्येक में 10 लाख से ज्यादा वोटर्स हैं तो वहीं बाकी में 16 जिलों में 10 लाख से नीचे वोटर्स हैं।
अभी भी यदि किसी नागरिक का वोटर कार्ड नहीं बना तो वह अपना वोटर कार्ड 26 अप्रैल, 2024 तक बनवा सकते हैं। पात्र व्यक्ति संबंधित बीएलओ, निर्वाचन पंजीयन अधिकारी, सहायक निर्वाचन पंजीयन अधिकारी के पास फॉर्म-6 भरकर वोट बनवा सकते हैं।
यह फॉर्म मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय विभाग की वेबसाइट https://www.ceoharyana.gov.in/ पर भी उपलब्ध है, जो डाउनलोड किए जा सकते हैं। वोट बनवाने के लिए दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, अपने निवास और आयु प्रमाण पत्र के साथ ऑफलाइन या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वोट बनवाने से संबंधित जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर-1950 पर संपर्क कर सकते हैं। मतदाता सूची में नाम होने पर ही मतदान किया जा सकेगा। ये भी बता दें कि एपिक कार्ड के अलावा अन्य दस्तावेज दिखाकर भी वोट डाल सकते हैं
अभी वोट के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बची है तो वोटर्स की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। मतदाताओं को चाहिए कि लोकतंत्र के चुनावी उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। मतदाता चुनावी प्रक्रिया का सबसे अहम हिस्सा होते हैं, इसलिए मतदाताओं पर निष्पक्ष तरीके से मतदान करने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी होती है, अतः उन्हें बिना किसी प्रलोभन व दबाव के मतदान करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान प्रतिशतता को बढ़ाने के लिए निर्वाचन विभाग द्वारा निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। जिलों में भी जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। कई जिलों ने जिला स्तर पर चुनाव आइकॉन भी बनाए हैं, जो नागरिकों को मतदान करने व लोकतंत्र में मतदान के महत्व का संदेश दे रहे हैं।
21. पलवल 367400 318208
22. चरखी दादरी 212252 189669
कुल वोटर्स 10568382 9342520
यह भी पढ़ें : Transgender Voters : हरियाणा में चुनावी महोत्सव में भी पहचान को तरसे ट्रांसजेंडर
यह भी पढ़ें : Yamunanagar Auto Accident : स्कूली बच्चों को ले जा रहा ऑटो पलटा, 1 बच्चे की मौत, 6 जख्मी