होम / Election Campaign In Ambala Lok Sabha : पूर्व मंत्री अनिल विज ने अंबाला लोकसभा प्रत्याशी बंतो कटारिया के साथ किया चुनाव प्रचार का आगाज

Election Campaign In Ambala Lok Sabha : पूर्व मंत्री अनिल विज ने अंबाला लोकसभा प्रत्याशी बंतो कटारिया के साथ किया चुनाव प्रचार का आगाज

• LAST UPDATED : April 16, 2024
  • अम्बाला छावनी में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ निकाली गई विजय संकल्प यात्रा
  • बाजारों में फूलों की बरखा एवं पटाखों से यात्रा का भव्य स्वागत हुआ

India News (इंडिया न्यूज), Election Campaign In Ambala Lok Sabha : हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा विधायक अनिल विज ने अम्बाला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया के साथ अम्बाला छावनी में लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत मंगलवार शाम विशाल “विजय संकल्प यात्रा” निकालते हुए की। अंबाला के फारूखा खालसा स्कूल से प्रारंभ हुई विजय संकल्प यात्रा छावनी के कई बाजारों से होती हुई वापिस खालसा स्कूल परिसर पर संपन्न हुई। ढोल-नगाड़ों की धुनों पर संकल्प यात्रा का भव्य स्वागत बाजारों में दुकानदारों द्वारा फूलों की बरखा करते हुए किया गया। अलग-अलग बाजारों में फूलों की बौछार की गई तो कई स्थानों पर पटाखों से आतिशबाजी की गई।

Election Campaign In Ambala Lok Sabha : पूरी ताकत झोंकते हुए कार्यकर्ता मैदान में उतरे

इस दौरान पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि अम्बाला छावनी की जनता ने जिस प्रकार से हर बाजार व चौक-चौक पर यात्रा का फूल बरसाकर एवं पटाखे बजाकर स्वागत किया, उससे लोगों की सोच का पता चलता है कि वह नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने के लिए हमारे से भी चार कदम आगे खड़े हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि यह देश के भविष्य का चुनाव है और इसलिए इस चुनाव में पूरी ताकत झोंकते हुए कार्यकर्ता मैदान में उतरे। इस बार 400 पार के नारे को सफल करने के लिए हमने आज यह यात्रा का आयोजन किया। अम्बाला लोकसभा चुनाव प्रत्याशी बंतो कटारिया के अंबाला छावनी चुनाव अभियान का यात्रा से श्री गणेश किया गया है।

जन संकल्प यात्रा निकाली गई

हवन से शुरुआत करते हुए इसके बाद जन संकल्प यात्रा निकाली गई। यह चुनाव अभियान का श्रीगणेश है और आने वाले समय में चुनाव प्रचार के और भी कई कार्यक्रम होंगे। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विज ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नामांकन के समय भी भारी संख्या में अम्बाला छावनी से कार्यकर्ता जाएंगे और अम्बाला छावनी का जत्था सबसे बड़ा होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगाकर कमल का फूल अम्बाला लोकसभा में खिलाया जाएगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि यह देश के भविष्य का चुनाव है और इसलिए इस चुनाव में पूरी ताकत झोंकते हुए कार्यकर्ता मैदान में उतरे।

400 कमलों की माला में एक कमल अम्बाला से भी होना चाहिए : बंतो कटारिया

भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया ने पूर्व मंत्री अनिल विज एवं भारी संख्या में उमड़े कार्यकर्ताओं का आभार जताते हुए कहा कि हमें हर घर में जाना है और वोट कमल के फूल पर डलवानी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने नारा दिया है कि “अबकी बार 400 पार”, 400 कमलों की जो माला बनेगी उस माला में एक कमल अम्बाला से भी होना चाहिए।

ब्जी मंडी की तरह हो रहा कांग्रेस में टिकट आवंटन, इसलिए लग रही देरी : पूर्व मंत्री विज

वहीं, पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी अब तक चुनावी मैदान में नहीं उतारने के प्रश्न पर पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि मुकाबले में कांग्रेस पार्टी के पास कोई संगठन नहीं है और कुछ धड़े है जो आपस में भिड़ते रहते हैं। टिकट देने की प्रक्रिया एक पूरी प्रक्रिया होती है। हमारे भाजपा में पन्ना प्रमुख से लेकर वार्ड प्रधान, लोकसभा प्रधान, स्टेट प्रधान पूरा ढांचा बना हुआ है। कांग्रेस को कोई ढांचा नहीं और जैसे सब्जी मंडी में सब्जी का भाव लगता है उसी तरह कांग्रेस में बोलिया लग रही है जो ज्यादा मोल-भाव कर देगा उसे टिकट मिल जाएगी, इसीलिए कांग्रेस को टिकट देने में देर लग रही है।

मैं सड़क पर बैठकर राजनीति करता हूं और जनता का भाव जानता हूं:  विज

हरियाणा में ओपनियन पोल पर पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि हम भी अध्ययन करते है और वह सड़क पर बैठकर राजनीति करते हैं और जनता के बीच बैठता हूं और जनता का भाव जानता हूं। किसानों के विरोध पर पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि हमारे देश में प्रजातंत्र है और प्रजातंत्र में मतदान से कोई बड़ी बात नहीं की जा सकती। किसान व अन्य सभी अपना प्रचार कर सकते हैं, मगर किसी भी हालत में हमें कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए। किसान अपना प्रचार करो और हम अपना प्रचार कर रहे हैं। फैसला जनता ने करना है और जनता ने जो फैसला करना है वह समय नजदीक है। इसलिए प्रचार में रोकने वाली बात सही नहीं है।

हमें मर्यादा में रहकर प्रचार करना चाहिए : विज

हेमा मालिनी पर विवादित टिप्पणी पर रणदीप सुरजेवाला को चुनाव आयोग के नोटिस पर पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस प्रकार की बातें करना गलत है और वह सभी को कहना चाहेंगे कि हमारी पार्टियां अलग-अलग हो सकती है, मगर हम सभी इस देश के निवासी है। हमें मर्यादा में रहकर प्रचार करना चाहिए और ऐसा नहीं करना चाहिए कि भविष्य में हम इकट्ठे बैठ न सके। महाभारत एवं रामायण में युद्ध भी मर्यादा में हुए। इसलिए चुनावी युद्ध में भी मर्यादा न छोड़ी जाए। सभी पार्टियों के पास अपने-अपने शासन काल का बताने के लिए बहुत कुछ है और जनता तुलनात्मक अध्ययन करके वोट डाल देगी। उन्हें पूर्ण यकीन है कि तुलनात्मक अध्ययन के बाद जनता का फैसला हमारे हक में होगा।

यह रहे मौजूद

इस अवसर पर भाजपा नेता ललित चौधरी, जसबीर जस्सी, राजीव गुप्ता डिम्पल, विजेंद्र चौहान, किरणपाल चौहान, श्याम सुंदर अरोड़ा, संजीव सोनी, बीएस बिंद्रा, नरेंद्र राणा, श्याम सुंदर अरोड़ा, फकीरचंद सैनी के अलावा बड़ी संख्या में भाजपा नेता मौजूद रहे।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Varinder (Bulle) Shah : पानीपत शहरी कांग्रेस प्रत्याशी वरिंदर शाह को मिला व्यापारी वर्ग का समर्थन, भाजपा की बढ़ी  चिंता
Panipat Crime News : मकान से 30 लाख रुपए कैश व लाखों रुपए के गहने चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
Murder Accused Arrested : चाकू से युवक की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद
Film Dialogues Converted Election Dialogues : आपने वोट दिया, मोगैंबो खुश हुआ…फिल्मी डायलॉग के पोस्टर कर रहे हैं मतदाताओं को आकर्षित
Sonipat News : प्राध्यापक की हत्या करने के दोषी छात्र व उसके दो साथियों को उम्रकैद, एक-एक लाख रुपए जुर्माना
Jind Crime News : चाचा छह माह से करता रहा भतीजी का यौन शोषण, तबीयत खराब होने पर जांच कराई तो निकली गर्भवती
PM Modi in Maharashtra Wardha : कांग्रेस सबसे भ्रष्ट पार्टी, ‘टुकड़े-टुकड़े’ गिरोह और शहरी नक्सलियों द्वारा संचालित: मोदी
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox