India News (इंडिया न्यूज), Major Accident in Gurugram : गुरुग्राम में एक बड़ा हादसा हो जाने की सूचना आई है। यहां के बिलासपुर में जब चार लोग सड़क किनारे लघुशंका कर रहे थे तो उस दौरान हाईवा ने उन्हें रौंद दिया। इससे 2 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सभी लोग पंजाब के जिला गुरदासपुर निवासी थे।
हादसे में जो लोग मारे गए हैं उनमें गुरदासपुर के वाशी बटी वाला निवासी हरजीत सिंह और इंद्रजीत सिंह शामिल हैं। चहीं मोकम सिंह और राहुल पटौदी के निजी अस्पताल में उपचाराधीन हैं। फिलहाल हादसे के बाद बिलासपुर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : Investment Cheating Gang’s Busted : 25 करोड़ की ठगी करने वाला मुख्य सरगना सहित 2 गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : Fake Doctor Arrests : यमुनानगर में पकड़ा फर्जी डाॅक्टर
यह भी पढ़ें : Haryana Police Constable Murder : चंडीगढ़ में पुलिस कॉन्स्टेबल की हत्या