होम / Rajeev Paruthi Director PCC Academy : आने वाले समय में हमारे क्या प्लान है, यह हमें पहले ही पता होना चाहिए, उस मुताबिक काम करना चाहिए : राजीव परुथी

Rajeev Paruthi Director PCC Academy : आने वाले समय में हमारे क्या प्लान है, यह हमें पहले ही पता होना चाहिए, उस मुताबिक काम करना चाहिए : राजीव परुथी

• LAST UPDATED : April 25, 2024

India News (इंडिया न्यूज), Rajeev Paruthi Director PCC Academy,पानीपत: पीसीसी एकेडमी में एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य था अपने समय को किस तरीके से मैनेज करना चाहिए। मौके पर पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी ने कहा हैं तुम समय की कद्र करोगे तो समय तुम्हारी कद्र करेगा, इसलिए हमें समय की कद्र करनी चाहिए। हमें बिल्कुल भी अपने समय को व्यर्थ नहीं गंवाना चाहिए। राजीव परुथी के अनुसार आजकल की युवा पीढ़ी अपने उन कार्यों में समय व्यर्थ करती है, जिसका जीवन में कोई भी उपयोग नहीं है।

आजकल लोग दूसरों की बातें करने में अपना समय व्यर्थ करते हैं। दूसरों की बुराई करने में अपना समय व्यर्थ करते हैं। हमें अपने ऊपर ध्यान देना चाहिए। समय ही सबसे बड़ा भगवान, समय सबसे बड़ी दौलत है और समय एक खजाना हैं जिससे व्यर्थ नहीं गंवाना है। राजीव के अनुसार जिसने समय की कद्र नहीं की समय ने भी उसकी कद्र नहीं की। पीसीसी एकेडमी में बच्चों को बताया गया कि कैसे हमें हर रोज की दिनचर्या लिखनी चाहिए। हमें क्या करना है लिखित में होना चाहिए। हमें आलसी नहीं बनना चाहिए। आने वाले समय में हमारे क्या प्लान है, यह हमें पहले ही पता होना चाहिए और हमें उन पर काम करना चाहिए।

इस मौके पर शिल्पा परुथी ने कहा जब लड़की कुंवारी होती है तो वह समय सोशल मीडिया पर व्यर्थ करती है। शादी होते ही उसके सिर पर जिम्मेदारियां का घड़ा फूटता है वह समझ नहीं पाती कि मैं कैसे मैनेज करूं, जिससे मानसिक तनाव आता है एवं परिवार में झगड़ा एवं क्लेश शुरू हो जाते हैं। शिल्पा के अनुसार हर लड़की को समय की कद्र करनी चाहिए और समय रहते सब कुछ सीख लेना चाहिए। क्योंकि जो आप शादी से पहले सीख सकते हैं, शादी के बाद सीखने में थोड़ी सी कठिनाई होती है, क्योंकि आपको हर रिश्ता जिम्मेदारियां के साथ निभाना पड़ता है। विद्यार्थियों से आज के विषय को काफी पसंद किया और शपथ ली कि हम समय की कदर करेंगे। इस मौके पर सिमरन, अंजलि, पलक, गरिमा, संजना, कशिश, मामनप्रीत आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Lok Sabha Elections 2024 : भाजपा लोकसभा उम्मीदवारों में सोशल मीडिया को कैश करने में मनोहर लाल, नवीन जिंदल और अशोक तंवर सबसे आगे

यह भी पढ़ें : Farmers Train Roko Movement : अंबाला में किसानों के रेलवे ट्रैक बाधित किए जाने का पड़ रहा काफी असर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox