होम / Heat Wave : हरियाणा में गर्मी ने दिखाए अपने तेवर, सड़कें हुई सुनसान

Heat Wave : हरियाणा में गर्मी ने दिखाए अपने तेवर, सड़कें हुई सुनसान

• LAST UPDATED : May 6, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Heat Wave : हरियाणा में मई के पहले सप्ताह में गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। जी हां, प्रदेश में पिछले 2 दिनों से गर्मी का प्रकोप बढ़ता नजर आ रहा है जिसके चलते लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो रहा है। बाजारों से रौनक भी गायब सी नजर आ रही है। सुबह 10 बजे के बाद तो घरों से बाहर निकलना ही मुश्किल होता है।

गर्मी में लोग मजबूरी में घर से बाहर निकल रहे हैं और पेय पदार्थों का सहारा लेकर गर्मी से थोड़ी राहत पा रहे हैं। गन्ने का जूस पीने आए लोगों ने बताया कि गर्मी अधिकतर है। गर्मी से बचने के लिए गन्ने के रस का सेवन‌ कर रहे हैं।

दोपहर होते ही बाजारों में रौनक गायब

वहीं गर्मी के कारण दोपहर होते ही बाजारों में इक्का-दुक्का लोग ही नजर आ रहे हैं। अधिकाश लोग घरों में ही दुबके हैं, क्योंकि गर्मी लगने से लोगों में लू लगने से दस्त एवं पानी की कमी जैसी समस्या होने का भी भय सता रहा है।

ये कहना है सीनियर मेडिकल ऑफिसर का

सिविल अस्पताल के सीनियर मेडिकल ऑफिसर का कहना है कि अभी गर्मी की शुरुआत है। जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें और अगर जरूरी कार्य से निकलना भी हो तो स्वयं को पूरा ढककर निकलें। गर्मी के इस मौसम में ज्यादातर अपना काम सुबह या शाम के समय ही करें और पेय पदार्थ का ज्यादा प्रयोग करें जैसे गन्ने का जूस, नींबू पानी जैसे पेय पदार्थ अधिकाधिक लें। बाहर निकलते समय सिर को जरूर ढके, ताकि गर्मी का असर हमारे शरीर पर कम हो सके।

यह भी पढ़ें : Manohar Lal-CM Nayab Saini Nomination : मनोहर लाल और नायब सैनी ने नामांकन भरा

यह भी पढ़ें : Yuzvendra Chahal Brand Ambassador : मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ब्रांड अम्बेसडर नियुक्त

यह भी पढ़ें : A Young Man Boarded Goods Train : सफीदों रेलवे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी पर चढ़ा युवक, बुरी तरह से झुलसा