India News (इंडिया न्यूज़), School Bus Crushed Girl : पानीपत के गांव मतरौली में गुरुवार को सुबह एक बड़ा हादसा हो जाने का समाचार सामने आया है। जी हां, यहां स्कूल बस द्वारा एक मासूम बच्ची (2) को कुचल दिया गया। हादसा उस दौरान हुआ जब बच्ची घर के बाहर सड़क पर खेल रही थी। पिता और लोगों द्वारा तुरंत बच्ची को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मालूम हुआ है कि लोगों द्वारा चालक को दबोच लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक गांव मतरौली निवासी सुभाष की तीन बेटियां हैं। जो बच्ची हादसे का शिकार हुई है वह छोटी बेटी तान्या थी। वह गुरुवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे घर के बाहर ही खेल रही थी कि इसी दौरान गांव आटा में स्थित एक स्कूल की बस तेज रफ्तार से आई और बच्ची को बुरी तरह से कुचल दिया जिस कारण बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें : A Young Man Drowned In Yamuna : यमुना नदी पर नहाने गए पांच युवकों में से एक की डूबने से मौत
यह भी पढ़ें : Minor Boy Raped Minor Girl : नाबालिग लड़के ने नाबालिग लड़की के साथ किया दुष्कर्म, परिवार को दी नींद की गोलियां