होम / Anti Narcotics Cell Kurukshetra : कुरुक्षेत्र में करीब 25 लाख की कीमत के चूरा पोस्त सहित आरोपी कैंटर चालक गिरफ्तार

Anti Narcotics Cell Kurukshetra : कुरुक्षेत्र में करीब 25 लाख की कीमत के चूरा पोस्त सहित आरोपी कैंटर चालक गिरफ्तार

• LAST UPDATED : June 12, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anti Narcotics Cell Kurukshetra : एंटी नारकोटिक्स सेल ने कुरुक्षेत्र के ढांड रोड पर गांव मिर्जापुर के रेलवे फाटक से एक कैंटर चालक को 464 किलोग्राम चूरा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि कैंटर चालक इसे एमपी से छुपाकर लाया था। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 25 लाख रुपए आंकी जा रही है। पुलिस आरोपी कैंटर चालक अंग्रेज सिंह उर्फ गेजा निवासी गुमथला गढू का रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।

हरियाणा में बेचता है महंगे दाम में

डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि एएनसी की टीम थर्ड गेट के पास गश्त कर रही थी। तभी टीम को सूचना मिली कि अंग्रेज सिंह अपने कैंटर में सामान लेकर मध्य प्रदेश और राजस्थान जाता है। वापस आते समय वह वहां से सस्ते दाम में डोडा/चूरा पोस्त खरीदकर हरियाणा में महंगे दाम में बेचता है। आज भी वह अपने कैंटर में नशीला पदार्थ लेकर जांबा गांव से किरमिच के रास्ते मिर्जापुर होकर पिहोवा जाएगा।

Anti Narcotics Cell Kurukshetra : तलाशी लेने पर कैंटर से 23 कट्टे बरामद हुए

सूचना पर पुलिस टीम ने मिर्जापुर के पास रेलवे फाटक पर नाकाबंदी कर एक कैंटर चालक को रोककर उसे काबू कर लिया। तलाशी लेने पर कैंटर से 23 कट्टे बरामद हुए। जांच करने पर उसमें से 464 किलोग्राम डोडा/चूरा पोस्त बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को वीरवार को अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Husband Killed His Wife : पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पंखे से लटकाया 

यह भी पढ़ें : Threat To Bomb Chandigarh Hospital : चंडीगढ़ के सेक्टर-32 के मेंटल हेल्थ इंस्टीट्यूट और एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली 

mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox