होम / Forest Friends Recruitment : हरियाणा में वन-मित्रों की भर्ती की जाएगी : मुख्यमंत्री

Forest Friends Recruitment : हरियाणा में वन-मित्रों की भर्ती की जाएगी : मुख्यमंत्री

• LAST UPDATED : June 17, 2024

संबंधित खबरें

  • पौधों की ड्रोन से नियमित मैपिंग के दिए निर्देश

  • बुझाने में देरी पर नपेंगे फॉरेस्ट -गॉर्ड से लेकर उच्चाधिकारी तक

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Forest Friends Recruitment : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने बताया कि जल्द ही वन-मित्र स्कीम के तहत वन-मित्रों की भर्ती की जाएगी, जिनको पौधों की देखभाल करने के लिए मानदेय दिया जाएगा।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वन विभाग द्वारा वन-क्षेत्र में पहले से लगे हुए तथा हर वर्ष पौधारोपण अभियान के तहत लगाए जाने वाले पौधों की ड्रोन से नियमित मैपिंग की जाए। वन भूमि पर आग लगने पर बुझाने में देरी होने पर फोरेस्ट-गॉर्ड से लेकर उच्चाधिकारी तक की जिम्मेदारी तय की जाएगी। मुख्यमंत्री चंडीगढ़ में वन एवं वन्य जीव विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

Forest Friends Recruitment : प्राण वायु देवता स्कीम के ब्रॉशर का विमोचन

इस अवसर पर उन्होंने ” प्राण वायु देवता स्कीम ” के ब्रॉशर का विमोचन भी किया। बैठक में पर्यावरण , वन एवं वन्य जीव राज्यमंत्री संजय सिंह भी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि वन -क्षेत्र से अवैध कटाई को कतई सहन नहीं किया जाएगा, अगर इसमें किसी कर्मचारी की सहभागिता पाई गई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पौधों की जियो-टैगिंग की जाए

उन्होंने प्रति वर्ष वन विभाग द्वारा बरसात के मौसम में चलाए जाने वाले वृक्षारोपण अभियान की विस्तार से समीक्षा की और कहा कि इन पौधों की जिय-टैगिंग की जाए तथा ड्रोन की मदद से पांच साल तक उनकी ग्रोथ पर नज़र रखी जाए। मुख्यमंत्री नायब सिंह ने जंगलों में होने वाली आगजनी की घटनाओं पर भी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं से जीव जंतु तो मरते ही हैं, करोड़ों रुपए की लकड़ी का नुकसान भी होता है और प्रदूषण भी फैलता है। उन्होंने कहा कि अगर आगजनी की घटना होने पर आग बुझाने में अनावश्यक देरी हुई तो वन विभाग के फारेस्ट गॉर्ड से लेकर जिला स्तर तक के अधिकारी नपेंगे।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कलेसर, सुल्तानपुर जैसे नेशनल पार्क और अन्य गहरे जंगलों में नहरों या ट्यूबवैलों से पानी पहुंचाने की व्यवस्था की जाए, ताकि ज्यादा गर्मी में वन्य जीवों के लिए यह पानी पीने के काम आ सके और इससे आगजनी की घटना होने पर आग बुझाने में सहयोग मिल सकेगा। मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि इस वर्ष 2024 -25 में 150 करोड़ रुपए का बजट पौधारोपण के लिए आवंटित किया गया है जबकि हर्बल पार्क के लिए 10 करोड़ खर्च किए जाएंगे।

स्कीम के तहत 2750 रुपए प्रति वर्ष पेंशन देने की योजना

मुख्यमंत्री को अवगत करवाया गया कि 75 वर्ष से अधिक उम्र के स्वस्थ पेड़ों की देखभाल करने वालों को राज्य सरकार द्वारा “प्राण वायु देवता” स्कीम के तहत 2750 रूपये प्रति वर्ष पेंशन देने की योजना चलाई गई है। इस योजना के तहत अभी तक 3819 पौधों की पहचान की गई है। इस अवसर पर पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आनंद मोहन शरण, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ अमित अग्रवाल, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार  भारत भूषण भारती के अलावा विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : BS Nara : मुख्य अभियंता बीएस नारा ने पंप हाउसों के सुचारू संचालन के लिए दिए निर्देश

यह भी पढ़ें : Assembly Elections 2024 : भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने धर्मनगरी कुरुक्षेत्र से शुरू किया विधानसभा चुनाव के लिए शंखनाद 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Smriti Irani : ‘वर्तमान में शिक्षा सबसे बड़ी चुनौती’ पूर्व मंत्री स्मृति ईरानी ने बच्चों को दी नसीहत, कहा – विद्यार्थियों को सीखी चीजों को याद रखना जरूरी
Haryana News : सड़क मार्गों पर ना इंडिकेटर, ना सफेद पट्टियां..बना रहता है धुंध व कोहरे के मौसम में हादसों का भय
Dr. Mrityunjay Gupta बने विश्व के सबसे कम उम्र के अंतरराष्ट्रीय स्कॉलर, भारत का किया प्रतिनिधित्व, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने जताई खुशी
Jind Girl’s Murder Mystery Solved : दरांत से लगातार पांच बार वार कर प्रेमी ने उतारा था मौत के घाट, जानें क्यों दिया युवक ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम
Sonipat Crime News : पुलिस ने सुलझाई सिर कटी महिला की मर्डर मिस्ट्री, दामाद निकला हत्यारा, गर्दन काटकर भेजी थी पत्नी के पास
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT