India News Haryana (इंडिया न्यूज़), Vinesh Phogat Retirement : भारतीय रेसलर विनेश फोगाट का तय नियम के तहत 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण उन्हें डिस्क्वालीफाई कर दिया गया था जिसके बाद विनेश काफी हताश हो गई। इसी कारण आज विनेश ने पेरिस ओलिंपिक में डिसक्वालिफाई होने के बाद कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया।
इस बारे में उसने सुबह 5.17 बजे एक्स पर एक पोस्ट कर जानकारी दी और लिखा- “मां कुश्ती मेरे से जीत गई, मैं हार गई। माफ करना आपका सपना, मेरी हिम्मत सब टूट चुके। इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024, आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी, माफी।”
वहीं आपको यह भी जानकारी दे दें कि विनेश ने संन्यास के ऐलान से पहले बुधवार रात को ही अपने डिस्क्वालिफिकेशन के खिलाफ अपील को दायर कर दिया था। उन्होंने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स से मांग की कि उन्हें संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल दिया जाए।
जिस दौरान विनेश को ओलिंपिक से बाहर होने के बाद विनेश का स्वास्थ्य बिगड़ गया था। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया गया था। कोच वीरेंद्र दाहिया उनसे मिलने पहुंचे तो विनेश ने उनसे कहा- ‘किस्मत खराब थी कि हम मेडल से चूक गए, लेकिन यह खेल का हिस्सा है।’
चिकित्सकों ने बताया कि वजन कम करने के लिए विनेश फोगाट ने दिन रात काफी एक्सरसाइज की लेकिन परिणाम आशा के अनुरूप नहीं मिल पाया। विनेश और उनके कोच को 6 अगस्त को ही वजन ज्यादा होने के बारे में पता चल गया था। इसके बाद विनेश पूरी रात नहीं सोईं और वजन को तय कैटेगरी में लाने के लिए काफी एक्सरसाइज करती रहीं।
वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि राज्य सरकार विनेश को ओलिंपिक सिल्वर मेडल जीतने वाले खिलाड़ी की तरह ही पूरा सम्मान और इनाम देगी।
यह भी पढ़ें : Vinesh Phogat : रेसलर विनेश फोगाट पेरिस ओलिंपिक से हुईं बाहर
यह भी पढ़ें : Manu Bhaker’s Welcome : मनू के स्वदेश लौटने पर दिल्ली में ढोल-नगाड़ों से भव्य स्वागत