होम / Animal Smuggling : तीन ट्रकों से 30 गाय तथा 23 बछड़े बरामद, तीन आरोपी काबू

Animal Smuggling : तीन ट्रकों से 30 गाय तथा 23 बछड़े बरामद, तीन आरोपी काबू

• LAST UPDATED : September 10, 2024
  • ट्रकों में गाय भर ले जाया जा रहा था गुजरात, मामला दर्ज

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Animal Smuggling : गौरक्षकों ने पुलिस के सहयोग से गांव आसन के निकट तीन ट्रक को काबू कर उनमें से 30 गाय तथा 23 बछडों को बरामद किया है। सदर थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन ट्रक चालकों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गौरक्षक गांव ढाठरथ (Jind) निवासी विनोद ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि तीन ट्रकों ने गाय तथा बछडों को नेशनल हाईवे 152डी के माध्यम से गुजरात ले जाया जा रहा है।

Animal Smuggling : पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज

गौरक्षकों ने जब ट्रकों रोकने की कोशिश की तो वे उन्हें भगा कर ले गए। बाद में नेशनल हाइवे पर गांव आसन के निकट नाकाबंदी कर तीनो ट्रकों को काबू कर लिया। पहले ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें दस गाय तथा दस बछड़ी मिली। चालक की पहचान दीपक कुमार रूप से हुई। दूसरे ट्रक में दस गाय तथा तीन बछड़ी मिली।

चालक की पहचान रमेश के तौर पर हुई। तीसरे ट्रक से दस गाय तथा दस बछड़ी मिली। जिसके चालक की पहचान कुलदीप के रूप में हुई। क्षमता से अधिक भरा जाने के कारण गोवंश की हालात दयनीय हो चुकी थी। सदर थाना पुलिस ने विनोद की शिकायत पर तीनों ट्रक चालकों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Accident on Jind-Assandh Road : श्रद्धालुओं से भरी स्कार्पियो पलटी, फौजी की मौत, सात घायल

Kurukshetra Crime News : संदिग्ध हालात में होमगार्ड जवान की मौत