होम / Haryana Assembly Election : आचार सहिता के उल्लंघन पर तुरंत करें कार्रवाई : पी विजयन आईपीएस

Haryana Assembly Election : आचार सहिता के उल्लंघन पर तुरंत करें कार्रवाई : पी विजयन आईपीएस

• LAST UPDATED : September 16, 2024
  • चुनाव को स्वतंत्र निष्पक्ष व शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करवाना पुलिस की नैतिक जिम्मेदारी 

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Assembly Election : भारत निर्वाचन आयोग की और से हरियाणा विधानसभा आम चुनाव के मद्देनजर पानीपत जिला के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए नियुक्त पुलिस पर्यवेक्षक पी विजयन आईपीएस ने जिला में विधानसभा चुनाव को स्त्रतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर सोमवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में सभी डीएसपी, थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्जों व सीआईएसएफ के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस ने उनको चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से कराने का आश्वासन दिया।

Haryana Assembly Election : एसएसटी व एफएसटी टीम अलर्ट मोड में काम करें

पुलिस पर्यवेक्षक पी विजयन आईपीएस ने इस दौरान तैयारियों का जायजा लिया और कहा कि जिला में किसी भी सूरत में आचार सहित का उल्लंघन नहीं होना चाहिए। नाकों पर व पेट्रोलिंग पार्टी पूरी मुस्तैदी के साथ वाहनों पर नजर रखें और लगातार चेकिंग करें। इसके साथ ही एसएसटी व एफएसटी टीम अलर्ट मोड में काम करें। वाहनों की सघन चेकिंग की जाए। किसी भी हाल में शराब तस्करी व नकदी का आवागमन अवैध रूप से न होने पाए, इस पर कड़ी नजर रखें।

वाहनों व व्यक्तियों की सरप्राइज चेकिंग की जाए

इंटर स्टेट व जिला के अंतर्गत लगाए नाकों पर वाहनों की गहनता से चेकिंग की जाए। वल्नरेबल व क्रिटिकल बूथों पर समय रहते सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जाएं। सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनाव संबंधी ड्यूटी बारे संपूर्ण जानकारी होनी चाहिए। स्थान बदल-बदल कर वाहनों व व्यक्तियों की सरप्राइज चेकिंग की जाए। रात्रि चेकिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करें और आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करवाएं। विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करवाने के लिए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आपसी तालमेल से काम करना होगा।

पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को अलर्ट रहने के सख्त निर्देश

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न करवाया जाएगा। पुलिस विभाग द्वारा लगातार वाहनों पर नजर रखी जा रही है और जिला की लगती सभी सीमाओं के साथ-साथ अन्य स्थानों पर भी नाके लगाकर वाहनों की जांच की जा रही है। सभी थाना प्रबंधक व चौकी इंचार्ज को विशेष रूप से निर्देश दिए गए हैं।

वे क्षेत्र में लगातार गश्त कर शरारती व असामाजिक किस्म के व्यक्तियों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाएं। सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को अलर्ट रहने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। इस मौके पर डीएसपी मुख्यालय सतीश वत्स, सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट एसए राजू, असिस्टेंट कमांडेंट एमके सांगवान, डीएसपी राजबीर, डीएसपी नरेंद्र, डीएसपी जसवंत, डीएसपी कृष्ण कुमार, डीएसपी सुरेश कुमार सैनी व सभी थाना प्रभारी व चौकी इंचार्ज मौजूद रहे।

Kalka Assembly Constituency : उम्मीदवार चरण सिंह ने वापिस लिया अपना नामांकन, शक्ति रानी शर्मा के समर्थन में ज्वाइन की भाजपा

CM Nayab Saini : कांग्रेस झूठ के गोले छोड़ने वाली पार्टी, भाजपा 100 प्रतिशत काम करने वाली पार्टी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

CM Nayab Saini : “8 तारीख को रिजल्ट आने के बाद मेनिफेस्टो को अपने पास रख लेना, जो वादे पूरे होते जाएंगे उन पर टिक लगाते जाना”
BJP Manifesto 2024 : भाजपा ने संकल्प पत्र के जरिए मास्टर स्ट्रोक लगाया, नॉन स्टॉप 20 बड़े वादे
Manohar Lal : लगातार बढ़ता भाजपा का कुनबा, ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष सहित बड़े ब्राह्मण नेता भाजपा में शामिल
Weather And Agriculture : बारिश ने अगेती धान उत्पादक किसानों की बढ़ाई मुश्किलें
JP Nadda : 10 साल पहले हरियाणा में जाति को जाति से लड़ाना, भाई भतीजावाद की राजनीति चलती थी : जेपी नड्डा
Honey Trap मामले का सवा साल से फरार चल रहा आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे
Narwana में इनेलो को लगा तगड़ा झटका, दो बार के विधायक पिरथी नंबरदार ने छोड़ी इनेलो, भाजपा में हुए शामिल
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox