होम / Mobile Phone Xplodes During Online Classes ऑनलाइन पढ़ाई करते फोन में बलास्ट, छात्र गंभीर

Mobile Phone Xplodes During Online Classes ऑनलाइन पढ़ाई करते फोन में बलास्ट, छात्र गंभीर

• LAST UPDATED : December 17, 2021

इंडिया न्यूज, सतना।
Mobile Phone Xplodes During Online Classes एमपी में मोबाइल के फटने से एक छात्र के घायल होने का समाचार है। जी हां, मध्य प्रदेश के सतना में आॅनलाइन क्लास के दौरान एक मोबाइल फट गया, जिससे एक 8वीं कक्षा का छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बच्चे का एक हाथ और चेहरा ब्लास्ट के कारण बूरी तरह से चपेट में आ गया। परिजनों द्वारा उसे तुरंत अस्पताल में दाखिल कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे जबलपुर मेडिकल कालेज रेफर किया गया।

मुंह और नाक का हिस्सा चपेट में आया (Mobile Phone Xplodes During Online Classes)

सतना के चंदकुइया गांव में एक निजी स्कूल का 8वीं का छात्र रामप्रकाश भदौरिया (15) मोबाइल पर ऑनलाइन क्लास अटैंड कर रहा था कि तभी अचानक मोबाइल में तेज ब्लास्ट हो गया। इस बलास्ट में छात्र का मुंह और नाक लहूलुहान हो गए। ब्लास्ट की आवाज सुनकर परिजनों ने घायल छात्र को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, वहीं डॉक्टर्स का कहना है कि छात्र का मुंह और नाक का हिस्सा पूरी तरह मोबाइल ब्लास्ट की चपेट में आ गया है।

Also Read: Haryana School Time Change हरियाणा के सभी स्कूलों के समय में बदलाव

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox