होम / Gurugram Piyush Goyal : पीयूष गोयल ने कसा तंज, बोले कांग्रेस बड़े-बड़े वादे करके लोगों को गुमराह करने में एक्सपर्ट

Gurugram Piyush Goyal : पीयूष गोयल ने कसा तंज, बोले कांग्रेस बड़े-बड़े वादे करके लोगों को गुमराह करने में एक्सपर्ट

• LAST UPDATED : September 20, 2024
  • बोले- भाजपा संकल्प पत्र हर हरियाणवी की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Gurugram Piyush Goyal : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल आज गुरुग्राम में भाजपा प्रत्याशी मुकेश शर्मा के पक्ष में लोगों से वोट मांगने पहुंचे। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए पीयूष गोयल ने कांग्रेस पर कड़ा निशाना साधा। गोयल ने कहा कि हरियाणा में तीसरी बार भी भाजपा की सरकार बनेगी। मुकेश शर्मा सीएम नायब सैनी के नेतृत्व में समाज की सेवा करेंगे और गुरुग्राम के उज्जवल भविष्य के लिए काम करेंगे।

Gurugram Piyush Goyal : कांग्रेस की गारंटी झूठ का पुलिंदा

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस बड़े-बड़े वादे कर गुमराह करने में एक्सपर्ट है। कांग्रेस पार्टी झूठ और धोखाबाजी से लोगों को भ्रमित करती है। हिमाचल व तेलंगाना में लोगों ने कांग्रेस को जिताया और आज कांग्रेस को भुगत रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की गारंटी झूठ का पुलिंदा है जो कभी पूरा होने वाली नहीं है। वहीं उन्होंने भाजपा के संकल्प पत्र को हर हरियाणवी की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बताया। सभा में पीयूष गोयल ने मोदी और नायब सरकार की उपलब्धियां भी गिनवाईं।

नवीन गोयल भाजपा में वापसी करें

पीयूष गोयल ने इस दौरान भाजपा से बागी निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल को लेकर भी कहा कि वह भाजपा में वापसी करें। हालांकि इतने बड़े नेता का किसी प्रत्याशी के बारे में जिक्र करने से यह लग रहा है कि बीजेपी की राह गुरुग्राम में आसान नहीं है और बागी बीजेपी के लिए रोड़ा बन सकते हैं और एक बड़ी टक्कर भाजपा प्रत्याशी को दे सकते हैं।

Haryana Assembly Elections: “हरियाणा सरकार सो रही है”: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किस पर किया कटाक्ष

Shakti Rani Sharma: ‘कालका के मतदाता कांग्रेस विधायक से नाराज’, आखिर ऐसा क्यों बोलीं शक्ति रानी शर्मा?