होम / Haryana Election 2024: ‘आपने ऐसा नहीं किया तो’…, BJP के बागियों को पीयूष गोयल की खुली चेतावनी

Haryana Election 2024: ‘आपने ऐसा नहीं किया तो’…, BJP के बागियों को पीयूष गोयल की खुली चेतावनी

• LAST UPDATED : September 20, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा के चलते कई नेता ऐसे हैं जिन्होंने बीजेपी से बागी रुख अपना लिया है। उनका बगावत पर उतरना देख पियूष गोयल ने उन्हें चेतावनी दी है। दरअसल, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को गुरुग्राम में जनसभा को संबोधित किया। यह जनसभा उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी मुकेश शर्मा के पक्ष में सदर बाजार में करी। जनसभा के दौरान उन्होंने बीजेपी के बागियों को खुली चेतावनी देते हुए बीजेपी उम्मीदवार मुकेश शर्मा का समर्थन करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आपने ऐसा नहीं किया तो बीजेपी के दरवाजे आपके लिए हमेशा हमेशा के लिए बंद रहेंगे। पियूष गोयल ने यह भी कहा कि चाहे गोयल हों, गर्ग हों या कोई और इलाके का हर व्यापारी बीजेपी का समर्थन करेगा।

  • ‘नरेंद्र मोदी के समर्थन में क्या बोले गोयल ?
  • नवीन गोयल ने बढ़ाई बीजेपी की मुश्किलें

Haryana Election 2024: AAP प्रतियाशी प्रेम गर्ग ने पंचकूला के मतदाताओं से किया बड़ा वादा, जानिए क्या कहा?

‘नरेंद्र मोदी के समर्थन में क्या बोले गोयल ?

आपको बता दें उद्योग मंत्री पीयूष गोयल PM मोदी का समर्थन करते हुए बोले, तीसरी बार प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी को ताकत देने के लिए मुकेश शर्मा की जीत तय करनी होगी। उन्होंने कांग्रेस पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि कांग्रेस झूठ का पुलिंदा है, जबकि नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं। उनका सीधे तौर पर कहना है कि कांग्रेस अपने वादों को पूरा नहीं करती। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी की यही खासियत है कि उनकी सरकार में सरकारी नौकरी पाने के लिए कोई खर्ची-पर्ची नहीं चलती। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी ही केवल एक ऐसी पार्टी है जो बिना किसी भेदभाव के समाज के हर वर्ग की चिंता करती है।

Haryana Assembly Elections: “हरियाणा सरकार सो रही है”: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने किस पर किया कटाक्ष

नवीन गोयल ने बढ़ाई बीजेपी की मुश्किलें

दरअसल, गुरुग्राम सीट पर नवीन गोयल पांच साल से मौजूद थे। वहीं इसी सीट पर बीजेपी के प्रबल दावेदार भी थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट न देकर इस बार मुकेश शर्मा को गुरुग्राम से उम्मीदवार बनाया है। बीजेपी ने टिकट न दिया तो नवीन गोयल ने नाराज होकर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भर दिया। और बीजेपी से बगावत पर उतर आए। इसकी वजह से बीजेपी और मुकेश शर्मा की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं।

Rahul Gandhi: सुबह-सुबह करनाल पहुंचे नेता राहुल गांधी, अमेरिका दौरे में एक युवक से किए वादे को निभाया

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Sonipat News : प्राध्यापक की हत्या करने के दोषी छात्र व उसके दो साथियों को उम्रकैद, एक-एक लाख रुपए जुर्माना
Jind Crime News : चाचा छह माह से करता रहा भतीजी का यौन शोषण, तबीयत खराब होने पर जांच कराई तो निकली गर्भवती
PM Modi in Maharashtra Wardha : कांग्रेस सबसे भ्रष्ट पार्टी, ‘टुकड़े-टुकड़े’ गिरोह और शहरी नक्सलियों द्वारा संचालित: मोदी
Pramod Vij : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में फिर से प्रदेश विकास की रफ्तार पकड़ेगा
Anil Vij : “आप” का दीपक बुझ चुका है, अब आम आदमी पार्टी हरियाणा में आकर क्या उजाला करेगी ?
Karimganj Border : असम पुलिस ने करीमगंज सीमा पार करने की कोशिश कर रहे बांग्लादेशी नागरिकों को वापस भेजा
Arvind Kejriwal Haryana Road Show LIVE : अरविंद केजरीवाल सीएम पद से इस्तीफे के बाद पहली बार चुनाव प्रचार करने पहुंचे हरियाणा
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox