होम / Haryana NCB : नशा तस्कर 2 किलो 399 ग्राम गांजा सहित काबू

Haryana NCB : नशा तस्कर 2 किलो 399 ग्राम गांजा सहित काबू

• LAST UPDATED : September 20, 2024
  • हरियाणा एनसीबी लगातार कर रही पूरे राज्य में नशा तस्करों पर वार

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana NCB : हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख ओ. पी. सिंह, आई.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के मार्गदर्शन एवं पुलिस अधीक्षक नितिका गहलोत के नेतृत्व में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो युनिट करनाल ने ख़ास मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया, पानीपत क्षेत्र से एक नशा तस्कर को काबू कर 2 किलो 399 ग्राम गांजा बरामद करने में सफलता हासिल की है।

Haryana NCB : गुप्त सूचना पर दिया कार्रवाई को अंजाम

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए हरियाणा एनसीबी युनिट करनाल प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि स.उप निरीक्षक बलिंद्र सिंह के नेतृत्व में हरियाणा एनसीबी युनिट करनाल टीम जिसमें स.उ.नि. नरेंद्र सिंह, मुख्य सिपाही जितेन्द्र, रोहित व अजीत मादक पदार्थ की रोकथाम बारे गस्त करने एनसीबी युनिट करनाल कार्यालय से पानीपत टोल व काबड़ी रोड से होते हुए सिंकदरपुर मोड़, रिफाइनरी रोड पर मौजूद थे कि एक खास मुखबिर ने बताया कि अजय उर्फ कोकी पुत्र सुभाष वासी अर्जुन नगर पानीपत का रहने वाला है जो नशीला पदार्थ बेचने का काम करता है, जो अभी रिफाइनरी रोड़ के साथ गोपाल कालोनी की तरफ़ रास्ते में गांजा लिए खड़ा है और बेचने की फिराक में है, अगर फोरी रैड की जावे तो माल समेत काबू किया जा सकता है।

नशे का व्यापार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

सूचना को सच मान कर मुखबिर द्वारा बतलाई जगह पहुंचे जिसमें टीम द्वारा अजय उर्फ कोकी पुत्र सुभाष वासी काबडी रोड, वार्ड नंबर 24, अर्जुन नगर, पानीपत को काबू किया एवं मौके पर राजपत्रित अधिकारी सौरव जायसवाल, AETO (ST) पानीपत की मौजूदगी में तलाशी लेने पर 2 किलो 399 ग्राम गांजा बरामद किया। जिसके संबंध में थाना ओल्ड इंडस्ट्रियल एरिया, पानीपत में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया।

हरियाणा एनसीबी यूनिट करनाल इंचार्ज निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह ने बतलाया कि हरियाणा में नशे का व्यापार किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके साथ साथ आमजन से अपील करते हुए बताया कि अगर आपको कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई देता है तो बेफिक्र होकर हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के टोल फ्री नंबर नंबर 90508–91508 पर सूचना दे सकते हैं सूचना देने वाले का नाम पता पूर्णता गुप्त रखा जाएगा।

Innocent Child Rape and Murder : पड़ोसी बच्ची को चीज दिलाने के बहाने ले गया जंगल, पहले किया रेप फिर कर डाली हत्या

Murder in Kurukshetra : युवक को सरेआम चाकू व सुए से गोदकर उतारा मौत के घाट

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Jind Crime : पत्नी की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंकने के दोषी पति सहित चार को उम्र कैद
Varinder (Bulle) Shah : पानीपत शहरी कांग्रेस प्रत्याशी वरिंदर शाह को मिला व्यापारी वर्ग का समर्थन, भाजपा की बढ़ी  चिंता
Panipat Crime News : मकान से 30 लाख रुपए कैश व लाखों रुपए के गहने चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
Murder Accused Arrested : चाकू से युवक की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद
Film Dialogues Converted Election Dialogues : आपने वोट दिया, मोगैंबो खुश हुआ…फिल्मी डायलॉग के पोस्टर कर रहे हैं मतदाताओं को आकर्षित
Sonipat News : प्राध्यापक की हत्या करने के दोषी छात्र व उसके दो साथियों को उम्रकैद, एक-एक लाख रुपए जुर्माना
Jind Crime News : चाचा छह माह से करता रहा भतीजी का यौन शोषण, तबीयत खराब होने पर जांच कराई तो निकली गर्भवती
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox