होम / Diploma courses including MA/MSc/M.Com रिक्त सीटों के लिए दाखिले की तिथि 31 तक बढ़ाई

Diploma courses including MA/MSc/M.Com रिक्त सीटों के लिए दाखिले की तिथि 31 तक बढ़ाई

• LAST UPDATED : December 25, 2021

इंडिया न्यूज, कुरुक्षेत्र।
Diploma courses including MA/MSc/M.Com कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय ने एमए/एमएससी/एमकॉम में रिक्त सीटों पर दाखिले की तिथि को बढ़ाने की अधिसूचना जारी कर दी है। लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि एमए/एमएससी/एमकॉम, बीलिब, एमलिब, एमएचएमएंडसीटी, एमटीटीएम, एमबीए, एमबीए (एसएफएस), एमपीएड, बीपीएड, पीजी डिप्लोमा इन योगा, एमएफए, एलएलबी तीन वर्षीय, एलएलएम, एमटेक, एम.फार्मेसी, एमसीए, पीजी डिप्लोमा इन वूमेन स्टडीज, पीजी डिप्लोमा इन फ्लोरिकल्चर आदि पाठ्यक्रमों में सत्र 2021-22 की रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए तिथि 31 दिसम्बर तक बढ़ा दी है।

विद्यार्थियों को मिल सकेगा एक और अवसर (Diploma courses including MA/MSc/M.Com)

कुलपति ने बताया कि सबसे पहले रिक्त सीटों को प्रतीक्षा सूची से भरा जाएगा। इसके बाद यदि विभाग में कोई प्रतीक्षा सूची नहीं है तो जिन अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र लंबित हैं तथा जिन्होंने पहले से ही आवेदन किया था लेकिन किसी कारण से प्रवेश नहीं मिल सका, ऐसे उम्मीदवारों को मौका दिया जाएगा। डॉ. दीपक राय बब्बर ने बताया कि यदि आवेदक की प्रतीक्षा सूची व आवेदन पत्र लंबित नहीं है तो नए आवेदक जिन्होंने दाखिले के लिए पहले आवेदन नहीं किया वे रिक्त सीटों पर दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे आवेदक 24 दिसम्बर से विश्वविद्यालय की वेबसाइट या आईयूएमएस पोर्टल के द्वारा आनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा आवेदन की अंतिम तिथि 28 दिसम्बर निर्धारित है। इसके सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

Also Read: Haryana Night Curfew आज से रात 11 से सुबह 5 बजे तक आमजन के आवागमन पर पाबंदी

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox