होम / CM Nayab Saini : प्रदेश के इस क्षेत्र को मॉडल विधानसभा…, धन्यवादी दौरे के दौरान ये बोले मुख्यमंत्री सैनी

CM Nayab Saini : प्रदेश के इस क्षेत्र को मॉडल विधानसभा…, धन्यवादी दौरे के दौरान ये बोले मुख्यमंत्री सैनी

• LAST UPDATED : November 27, 2024
  • लाडवा विधानसभा क्षेत्र के गांव मथाना व लाडवा में आयोजित धन्यवाद कार्यक्रमों में किया संबोधित

India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि लाडवा हलके को मॉडल विधानसभा के रूप में विकसित करने के लिए सरकार योजना बना रही है और इस योजना के अनुसार धीरे-धीरे लाडवा को विकसित करने का काम किया जाएगा। इस हलके के हर गांव और वार्डों का लोगों के सुझावों के अनुसार विकास किया जाएगा और नागरिकों की सभी सामूहिक मांगों को सबसे पहले पूरा किया जाएगा। मुख्यमंत्री मंगलवार देर सायं लाडवा विधानसभा क्षेत्र के गांव मथाना व लाडवा में आयोजित धन्यवाद कार्यक्रमों में संबोधित कर रहे थे।

CM Nayab Saini : मुख्यमंत्री का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत

इससे पहले मुख्यमंत्री का गांव मथाना व लाडवा में पहुंचने पर लोगों की ओर से भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गांव मथाना के विकास के लिए 21 लाख रुपए देने की घोषणा करने के साथ-साथ और लाडवा व मथाना की सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लाडवा हलके के नागरिकों के आशीर्वाद से प्रदेश के लोगों की सेवा करने की उन्हें दूसरी बार और प्रदेश सरकार को तीसरी बार सेवा करने का अवसर मिला। अब सरकार नॉन स्टॉप गति से लाडवा के साथ-साथ हरियाणा का विकास करेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हरियाणा को विकसित प्रदेश बनाने का काम किया जाएगा और इस प्रदेश के हर नागरिक को मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी।

Haryana Weather Update: हरियाणा में दिखा कोहरे का कहर, प्रदूषण से मिली राहत, जानिए आज का अपडेट

योग्य प्रार्थियों को जल्द मिलेगी प्लाट की सौगात

उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार ने पिछले 10 साल में समाज के अंतिम व्यक्ति की जरूरतों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाने का काम किया। सरकार ने मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 30-30 वर्ग गज के 15430 प्लाट देने का काम किया है और अन्य योग्य प्रार्थियों को भी जल्द प्लाट की सौगात दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हर श्रेणी के व्यक्ति को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख रुपए का निशुल्क इलाज व निशुल्क डायलिसिस की सुविधा भी प्रदान की है, जबकि पिछली सरकारों ने लोगों को लूटने का काम किया है।

Haryana Schools Reopen: दिल्ली-एनसीआर की तरह हरियाणा में भी स्कूलों की छुट्टी खत्म, 27 नवंबर से खुलेंगे स्कूल

इस अवसर पर पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने लाडवा के नागरिकों का मुख्यमंत्री को जीताने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री  नायब सिंह सैनी बागडोर संभालने के बाद लगातार 24 घंटे लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। इस कार्यशैली की प्रधानमंत्री ने स्वयं तारीफ की है। अब मुख्यमंत्री के प्रयासों से लाडवा एक मॉडल विधानसभा के रूप में विकसित होगा।