India News Haryana (इंडिया न्यूज), Pakistan: पाकिस्तान के चर्चे अक्सर देश विदेश में होते रहते हैं सवाल ये उठता है कि ये चर्चे किन मुद्दों पर होते हैं। दरअसल पाकिस्तान अक्सर आतंकवादी हमले, अवैध कार्यों में शामिल रहता है। ऐसा ही एक मामला अमेरिका और पाक से जुड़ा सामने आया है। दरअसल, पाकिस्तान सरकार अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में एक आलीशान होटल चला रही है। ये खबर जानकर आप भी चौंक गए होंगे। और केवल होटल ही नहीं है बलकियहांसे पाकिस्तान करोड़ों की कमाई भी करता है। बताया जा रहा है कि इस होटल से पाकिस्तानी सरकार को करीब 22 करोड़ अमेरिकी डॉलर की कमाई हो रही है। जैसे ही पाकिस्तान की इस खबर का खुलासा हुआ वैसे ही रिपब्लिकन नेता विवेक रामास्वामी भड़क उठे। दरसल, विवेक ने इससे जुड़ी रिपोर्ट को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया और लिखा ‘यह तो गजब बात है!’
वैसे तो पाकिस्तान आतंकवादियों को पालने में माहिर है। लेकिन एक खबर हैरान कर देने वाली और सामने आइ है। दरअसल, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भरोसेमंद और DOGE के होने वाले को-चीफ विवेव रामास्वामी ने जिस रिपोर्ट का हवाला देते हुए पोस्ट शेयर किया, उसे लेखक जॉन लेफेवर ने शेयर किया था। जॉन ने इस रिपोर्ट में दावा किया है न्यूयॉर्क सिटी के इस आलीशान होटल में अवैध प्रवासियों को रखा गया है। इस रिपोर्ट के जारी होने के बाद दुनियाभर में बवाल मचा हुआ है वहीं कहा ये भी जा रहा है कि ट्रम्प के कुर्सी संभालने से पहले ही ये बड़ा खुलासा हुआ है।
इस घटना के बाद विवेक रामास्वामी ने भड़कते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, ‘अवैध प्रवासियों के लिए करदाताओं के पैसों से चलने वाला यह आलीशान होटल पाकिस्तान के स्वामित्व में है। इसका मतलब है कि न्यूयॉर्क सिटी के करदाता अपने ही देश में अवैध प्रवासियों को रखने के लिए एक विदेशी सरकार यानी पाकिस्तान को पैसे दे रहे हैं। ये तो बड़े गजब की बात है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, उल्लेखनीय है कि 19 मंजिलों वाला यह आलीशान होटल अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति थियोडोर रूजवेल्ट के नाम पर है और इस होटल को चलाने और वहां रहने वाले प्रवासियो के खर्च का भुगतान न्यूयॉर्क के करदाताओं के पैसे से किया जाता है।
A taxpayer-funded hotel for illegal migrants is owned by the Pakistani government which means NYC taxpayers are effectively paying a foreign government to house illegals in our own country. This is nuts. https://t.co/Oy4Z9qoX45
— Vivek Ramaswamy (@VivekGRamaswamy) December 1, 2024
PM Modi in Haryana: PM Modi की बड़ी सौगात, अब हर महिला होगी आत्मनिर्भर, हरियाणा से शुरू होगी ये योजना