Accident

Karnal News : हरियाणा रोडवेज की बस ने बाइक सवार को कुचला

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : करनाल के निसिंग क्षेत्र में हरियाणा रोडवेज की बस ने सड़क क्रॉस कर रहे एक युवक को कुचल दिया। युवक बस के टायर के नीचे आ गया और बस उसे रौंदते हुए आगे बढ़ गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम के बाद रविवार को शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Karnal News : परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

जानकारी अनुसार बाल पबाना निवासी 28 वर्षीय रिंकू शनिवार को पक्का खेड़ा मोड़ के पास अपने बच्चे को लेने के लिए खड़ा हुआ था। जब वह बाइक से सड़क क्रॉस कर रहा था, तभी अचानक तेज रफ्तार बस आई और रिंकू को चपेट में ले लिया। मृतक के भाई ने बताया कि हम तीन भाई है। रिंकू बड़ा था।

रिंकू एक सेलर में काम करता था और शादीशुदा था। उसका एक 2 साल बेटा भी है। करीब 4 साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है। घर में मातम पसरा हुआ है। पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस से हरियाणा रोडवेज बस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Panipat News : पानीपत में 9 माह की गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत, पति दो दिन के पुलिस रिमांड पर 

Rape Crime: दुष्कर्म के मामले में दोषी को 20 साल कैद, ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

Anurekha Lambra

Share
Published by
Anurekha Lambra

Recent Posts

Loot in Sonipat : केजीपी एक्सप्रेसवे पर ट्रक लूटा, चालक और क्लीनर को बंधक बना बदमाश फरार

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Loot in Sonipat : सोनीपत में कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) पेरिफेरल-वे पर…

1 hour ago