महिला की हत्याकर शव तालाब में फेंका, पुलिस जांच में जुटी

659
कलायत/ शोभा चांद
एक तरफ सरकार महिला सुरक्षा के बड़े-बड़े दावे करती है… महिला उत्थान और नारी सशक्तिकरण को लेकर तमाम योजनाओं का बखान करती हैं… लेकिन महिलाओं से जुड़े अपराध को रोकने में पूरी तरह से फेल साबित हो रही है… किसी भी महिला की हत्या, लूट, बलात्कार की घटना सूबे में ही नहीं देश में भी आम हो गई है… लेकिन जो घटना कलायत के बढ़सीकरी खुर्द गांव से सामने आई है, आपकी रूह हिलाकर रख देगी… महिला की हत्या के बाद हत्यारे ने सबूत मिटाने के लिए जो रणनीति बनाई, उसे कोई सीरियल किलर की अंजाम दे सकता था
दरअसल बढ़सीकरी खुर्द गांव में एक महिला की हत्या का मामला सामने आया है… हत्यारे ने अपने खिलाफ सबूत मिटाने के मकसद से महिला के शव को हत्या के बाद तालाब में फेंक दिया… शव पानी में तैरकर ऊपर ना आएस इसके लिए बाकायदा हत्यारे ने पूरा इंतजाम किया.. गांव के गेहूं खरीद केंद्र के पास के तालाब में शव को फेंकने से पहले उसे जंजीर से कंकरीट के पोल से बांध दिया… डीएसपी सुनील कुमार के मुताबिक मृतक महिला के मुंह को रस्सी से बांधा हुआ था.
कुछ किसान तालाब पर पशुओं को नहलाने के लिए पहुंचे तो महिला की खोपड़ी का हिस्सा पानी में दिखाई दिया… मामले की सूचना गांव के सरपंच राजेश कुमार ने पुलिस को दी… मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को गांव वालों की मदद से तालाब के बाहर निकाला… कंकरीट पोल से बंधे महिला के शव को देखकर हर कोई सन्न रह गया… पुलिस ने शव की शिनाख्त की कोशिश की लेकिन किसी तरह का सुराग नहीं मिल पाया… पुलिस ने शव को जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया