होम / Jind Crime News : कार सवारों ने बाइक सवार से 35 हजार रुपए छीने

Jind Crime News : कार सवारों ने बाइक सवार से 35 हजार रुपए छीने

• LAST UPDATED : August 1, 2024
  • पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ दर्ज किया छीना झपटी का मामला

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Crime News : जींद के गांव बिघाना के निकट बाइक सवार व्यक्ति से कार सवार दो युवकों ने 35 हजार रुपये की नगदी छीन ली ओर फरार हो गए। अलेवा थाना पुलिस ने व्यक्ति की शिकायत ने अज्ञात युवकों के खिलाफ छीना झपटी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव बाहरी डेरा निवासी प्रवीण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह असंध आढ़ती से 35 हजार रुपए लेकर बाइक से घर लौट रहा था।

जब वह गांव बिघाना से बाहरी रोड पर जा रहा था तो पीछे से आए कार सवार युवकों ने इशारा कर उसे रोक लिया। कार से उतरे दो युवकों ने पहले रास्ता पूछा और फिर एक युवक ने उसके हाथ पकड़ लिए तथा दूसरे युवक ने उसकी जेब से 35 हजार रुपये की राशी छीन ली। वारदात को अंजाम देकर आरोपित गाड़ी को वापस मोड कर असंध की तरफ फरार हो गए। बाद में प्रवीण ने घटना की सूचना परिजनों तथा पुलिस को दी। अलेवा थाना पुलिस ने प्रवीण की शिकायत पर अज्ञात कार सवार युवकों के खिलाफ छीना झपटी का मामला दर्ज कर जाच शुरू कर दी है।

Road Accident In Kaithal : ट्रक की टक्कर से राजस्थान के डाक कावड़िए की मौत

Major Accident in Gurugram : बारिश के कारण तार टूटकर नीचे पानी में गिरी, 3 लोगों की मौत

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT