India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana-Jind: हरियाणा के जींद से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, जींद के सफीदों में पत्नी और बेटी की हत्या कर दी गई और इतना ही नहीं बल्कि शव को बाथरूम में छिपा दिया गया। और तो और हत्यारे ने हत्या के लिए न सिर्फ किराए का मकान लिया, बल्कि चालाकी से अपना पहचान पत्र भी नहीं दिया। इसके बाद हत्या कर बाथरूम में शव को छिपा दिया, इतना ही नहीं हत्यारे ने शव को कपड़े में लपेट दिया ताकी आसानी से बदबू ना फैल सके।
पुलिस के अनुसार,आरोपी ने महिला और बेटी की हत्या के बाद दो मंजिला मकान के नीचे के बाथरूम में जानभूझ कर शव छिपाए ताकि स्मेल ना फैल सके। आपको बता दें नीचे के बाथरूम का वेंटिलेशन ऊपर की तरफ था। ऊपर हवा चलने के कारण आस पास रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की दुर्गंध महसूस नहीं हुई।हत्यारे ने इस घटना को पूरी प्लानिंग करके अंजाम दिया है । पुलिस के अनुसार आरोपी ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए ही वो मकान कराए पर लिया था । आपको बता दें इस घर के दोनों तरफ कोई मकान नहीं है। जितने भी मकान बने हैं वो गली के दूसरी तरफ सामने बने हुए हैं। पुलिस का कहना है कि मकान मालिक की सबसे बड़ी गलती यह रही कि उसने किरायेदार से कोई आईडी नहीं ली।
Dengue Attack : पानीपत में डेंगू के डंक ने दस्तक दी, महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई
इस बीच शहर थाना प्रभारी ईश्वर सिंह ने जानकारी दी कि दीपक ने जो मकान बनाया है, उसे वो किराए पर दिया करता था। जब आरोपी ने वो मकान कराए पर लिया तो मकान मालिक को बेवक़ूफ़ बनाया कि फिलहाल उसके पास आईडी नहीं है। वो कच दिनों में आईडी लाकर दे देगा। उसकी बातों पर भरोसा करके दीपक ने उसे रहने के लिए मकान भी दे दिया। इसके बाद जब वो नहीं लौटा तो मकान की भी अच्छी तरह तलाशी नहीं ली । इन सारी गलतियों के कारण पुलिस ने मकान मालिक को भी लपेटे में ले रखा है। जिसके कारण पुलिस को आरोपी तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी ।
Road Accident Sonipat : सोनीपत में दो बसों की आमने-सामने की टक्कर, करीब 50 लोग घायल
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…