होम / Tohana Crime News: बीमार पति के साथ महिला पहुंची अस्पताल, इस दौरान घर पर हुआ बड़ा कांड

Tohana Crime News: बीमार पति के साथ महिला पहुंची अस्पताल, इस दौरान घर पर हुआ बड़ा कांड

• LAST UPDATED : November 19, 2024

India News, Haryana (इंडिया न्यूज), Tohana Crime News: हरियाणा से अक्सर चोरी और लूट के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसे में एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपको हैरान कर देगा। दरअसल, टोहाना शहर की इंदिरा कॉलोनी में एक मकान पर चोरों ने लाखों के डायमंड, सोने और चांदी के जेवरात साथ हो नकदी चुरा ली। इस घटना के बाद चोर रफू चक्कर हो गए। ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि जब चोर घर में घुसे तो क्या घर में कोई मौजूद नहीं था। जानकारी के मुताबिक जब चोर घर में घुसे तो उस समय घर में कोई भी नहीं था। चोरी की इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पीड़ित ने इस घटना की शिकायत पुलिस में की। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

  • पीड़ित ने बताई कहानी
  • चोरों की हो गई बल्ले बल्ले

Arti Rao Statement: ‘डेंगू की रोकथाम के लिए सरकार…, : स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने सत्र के दौरान रखी अपनी बात

पीड़ित ने बताई कहानी

जानकारी के मुताबिक मकान मालिक ने बताया कि अमनदीप के पति प्रदीप सिंह बीमार होने की वजह से दीपांश भाटिया अस्पताल में भर्ती थे । इस दौरान पति की बिमारी में देख रेख करने के लिए वो अस्पताल में रहा करती थी। इसी दौरान रात को चोर खिड़की तोड़कर घर में घुस गए और डायमंड, सोने और चांदी के जेवरात सहित भारी रकम पर अपने हाथ साफ कर लिए। इस वारदात का तब पता चला जब महिला सुबह अपने पति के लिए खाना लेने के लिए घर आई थी, तो ताला खोलकर देखा कि दोनों अलमारियों के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा हुआ था।

Best Trip Place: अगर आप भी प्रदूषण से पाना चाहते हैं छुटकारा, परिवार के साथ जाएं इन ताजा हवा वाली जगहों पर

चोरों की हो गई बल्ले बल्ले

इसके बाद पीड़ित ने इस घटना की शिकायत चंडीगढ़ रोड चौकी पुलिस में की। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर साक्ष्य का इकट्ठा किया है। उन्होंने बताया कि चोर घर से छोटे बच्चे के हीरे के कोके, सोने की 3 अंगूठिया, 1 जोडी बालियां, 3 जोडी टॉपस, 24 जोड़ी चांदी की पायल, 3 जोड़े छोटे बच्चे की कड़े, 30 जोड़े चटकी, 20 हजार की नकदी और स्मार्ट वाॅच की चोरी करके फरार हो गए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ये सब जानने के बाद ऐसा लग रहा होगा कि चोरों के हाथ काफी कुछ लगा । लेकिन अब पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।

शेयर बाजार को लेकर बाबा वेंगा की भविष्यवाणी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT