India News, Haryana (इंडिया न्यूज), Tohana Crime News: हरियाणा से अक्सर चोरी और लूट के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसे में एक ऐसा मामला सामने आया है जो आपको हैरान कर देगा। दरअसल, टोहाना शहर की इंदिरा कॉलोनी में एक मकान पर चोरों ने लाखों के डायमंड, सोने और चांदी के जेवरात साथ हो नकदी चुरा ली। इस घटना के बाद चोर रफू चक्कर हो गए। ऐसे में आप सोच रहे होंगे कि जब चोर घर में घुसे तो क्या घर में कोई मौजूद नहीं था। जानकारी के मुताबिक जब चोर घर में घुसे तो उस समय घर में कोई भी नहीं था। चोरी की इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पीड़ित ने इस घटना की शिकायत पुलिस में की। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक मकान मालिक ने बताया कि अमनदीप के पति प्रदीप सिंह बीमार होने की वजह से दीपांश भाटिया अस्पताल में भर्ती थे । इस दौरान पति की बिमारी में देख रेख करने के लिए वो अस्पताल में रहा करती थी। इसी दौरान रात को चोर खिड़की तोड़कर घर में घुस गए और डायमंड, सोने और चांदी के जेवरात सहित भारी रकम पर अपने हाथ साफ कर लिए। इस वारदात का तब पता चला जब महिला सुबह अपने पति के लिए खाना लेने के लिए घर आई थी, तो ताला खोलकर देखा कि दोनों अलमारियों के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा हुआ था।
इसके बाद पीड़ित ने इस घटना की शिकायत चंडीगढ़ रोड चौकी पुलिस में की। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर साक्ष्य का इकट्ठा किया है। उन्होंने बताया कि चोर घर से छोटे बच्चे के हीरे के कोके, सोने की 3 अंगूठिया, 1 जोडी बालियां, 3 जोडी टॉपस, 24 जोड़ी चांदी की पायल, 3 जोड़े छोटे बच्चे की कड़े, 30 जोड़े चटकी, 20 हजार की नकदी और स्मार्ट वाॅच की चोरी करके फरार हो गए हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ये सब जानने के बाद ऐसा लग रहा होगा कि चोरों के हाथ काफी कुछ लगा । लेकिन अब पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Rewari News : रेवाड़ी में कोर्ट ने एक दुष्कर्म के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Air Pollution in Jind: जींद में प्रदूषण का स्तर दिन-प्रतिदिन…
कहा- खाद के लिए किसानों का लगना पड़ रहा है कतार में तो कई जगह…
इंदिरा गांधी ने 1971 में पाकिस्तान के आक्रमण का दिया था मुंह तोड़ जवाब India…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bhiwani Council: भिवानी में सोमवार को एक विवाद ने तूल…
पंचायती राज संस्थानों की चुनी हुई महिला जनप्रतिनिधियों को भी चौपालों में किया जाए शामिल…