India News (इंडिया न्यूज़),Aaj Ka Rashifal 10 May 2024,नई दिल्ली :
मेष राशि
आज का दिन आपके लिए उत्साहपूर्ण रहने वाला है। आप अपने कामों में आत्मविश्वास से आगे बढ़ेंगे। आप अपने किसी बड़े लक्ष्य के प्रति समर्पित रहेंगे, तभी वह पूरा होता दिख रहा है। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है, जिस कारण आपको अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आपको किसी के कहने में आकर यदि कोई जोखिम उठाया, तो उसमें आपको कोई हानि उठानी होगी। आप अपने मित्रों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।
वृष राशि
आज का दिन आपके लिए आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलने के लिए रहेगा। आपकी आय तो बढे़गी लेकिन आपके खर्च भी अधिक रहेंगे। आपको किसी काम में मनमर्जी के कारण नुकसान हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके बॉस आपके ऊपर जिम्मेदारियां अधिक डाल सकते हैं, लेकिन आपको उनसे घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है। आपको लेनदेन से संबंधित मामलों को मिल बैठकर सुलझाना बेहतर रहेगा। यदि वह नहीं सुलझे तो उससे आपको समस्या हो सकती है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग के प्रशस्त होंगे। आपने यदि पिताजी से बिना पूछे किसी प्रॉपर्टी में निवेश किया, तो वह आपके लिए नुकसानदायक रहेगा।
मिथुन राशि
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपके आसपास रह रहे लोग आपके कामों से प्रसन्न रहेंगे। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के ऊपर जिम्मेदारियां का बहुत अधिक रहेगी। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के लिए कोई सरप्राइज गिफ्ट लेकर आ सकते हैं। यदि आप किसी बैंक, व्यक्ति और संस्था अधिक से धन उधार लेना चाहते हैं, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। यदि आप किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित हो, तो उसमें अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखें।
कर्क राशि
आज का दिन आपके लिए बहुत ही सूझबूझ से कामों में आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आप अपनी माताजी को ननिहाल पक्ष के लोगों से मेल मिलाप कराने लेकर जा सकते हैं। आपने ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को यदि धन उधार दिया, तो इससे आपके बीच कुछ रिश्ते खराब हो सकते हैं। आपको संतान के मन में चल रही उलझन को दूर करने की कोशिश करनी होगी। विद्यार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी में कुछ ढील दे सकते हैं, जिसका असर उनकी परीक्षा के परिणामों पर भी पड़ेगा। आपको किसी काम को लेकर अक्समात यात्रा पर जाना पड़ सकता है।
सिंह राशि
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आप कार्यक्षेत्र में अपनी मनमर्जी चलाएंगे, लेकिन फिर भी आपको उससे कोई नुकसान नहीं होगा। जीवनसाथी को करियर में कुछ समस्या आने के कारण आप किसी छोटे-मोटे काम की शुरुआत कर सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोग अपने कामों पर फोकस बनाएं रखें और वह नौकरी के साथ-साथ किसी पार्टटाइम कार्य को करने के लिए यदि सोच विचार कर रहे थे, तो उसके लिए वह समय निकालने में कामयाब रहेंगे। गृहस्थ जीवन जी रहे लोग साथी के साथ रोमांटिक रहेंगे, जिससे उनके बीच यदि कोई कहासुनी चल रही थी, तो वह भी दूर होगी।
कन्या राशि
आज का दिन आपके लिए कुछ नए लोगों से मेलजोल बढ़ाने के लिए रहेगा। आपको किसी सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा और आप अपने पिताजी से कुछ जरूरी कामों को लेकर बातचीत कर सकते हैं। यदि किसी कानूनी मामले में आपने किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह किया तो, वह आपको कोई गलत सलाह दे सकता है और कार्यक्षेत्र में आपसे कोई गलती होने के कारण आपके अधिकारी आपके प्रमोशन पर रोक लगा सकते हैं। आपको किसी से किए हुए वादे को समय रहते पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं।
तुला राशि
आज का दिन आपके लिए कठिनाइयों से भरा रहने वाला है, क्योंकि विदेश में रह रहे किसी परिजन से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। कार्यक्षेत्र में सहयोगी आपके व्यवहार के कारण आपके कामों में आपका साथ नहीं देंगे, जिसका कारण आपको काम करने में समस्या आएगी, लेकिन आपको अपने भाई की कोई बात बुरी लग सकती है। फिर भी आप उनसे कुछ नहीं कहेंगे। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में आ रही बाधा दूर होगी। आप किसी को धन उधार ना दें और अपने धन का निवेश भी बहुत ही सोच विचारकर करें।
वृश्चिक राशि
आज का दिन आपके लिए कुछ नए लोगों से मिलजोल बढ़ाने के लिए रहेगा। ऑनलाइन काम कर रहे लोग आज अपने कामों पर पूरा फोकस बनाएं। आपको संतान के स्वास्थ्य की चिंता सता सकती है, जिस कारण आप परेशान रहेंगे और आपको किसी को बिना मांगे सलाह देने से बचना होगा। आपके वैवाहिक जीवन में मधुरता बनी रहेगी, क्योंकि जीवनसाथी आपके साथ आपके कामों में कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे। आप अपने घर की साफ-सफाई और रख-रखाव पर पूरा ध्यान देंगे। अपने घर की साज सज्जा की कुछ वस्तुओं की खरीदारी भी कर सकते हैं।
धनु राशि
आज का दिन आपके लिए अपनी दिनचर्या में बदलाव करने के लिए रहेगा। आप अपने दिनचर्या में कोई बदलाव न करें, नहीं तो उससे आपको कोई नुकसान हो सकता है। आप किसी अजनबी की बातों में ना आएं। परिवार में चल रही कलह तेजी पकड़ सकती है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति के साथ आप मिल बैठकर बातचीत को सुलझेंगे, तो वह आसानी से सुलझ सकती है। बिजनेस कर रहे लोगों ने यदि किसी को पार्टनर बनाया, तो इससे उन्हें कोई नुकसान हो सकता है। आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। आप अपने घर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर सकते हैं।
मकर राशि
आज का दिन आपके लिए अपने आवश्यक कामों पर पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। आप अपने कामों की सूची बनाकर आगे बढ़े, तो आपके लिए अच्छा रहेगा। ट्रैवलिंग पर जाने की योजना बना सकते हैं। आप अपने सामानों के प्रति सचेत रहें, क्योंकि आपके किसी जरूरी सामान के खोने व चोरी होने की संभावना बनती दिख रही है। आप छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती करेंगे और वह आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं। आपका किसी बात को लेकर वाद विवाद खड़ा हो सकता है। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलता दिख रहा है।
कुंभ राशि
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में कुछ नया सीखने को मिलेगा। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों की तलाश खत्म होगी, क्योंकि उन्हें कोई बेहतर अवसर हाथ लगेगा। जो लोग राजनीति में कार्यरत हैं, उन्हें अपने कामों पर पूरा ध्यान देना होगा। आप अपने परिवार में किसी सदस्य के करियर को लेकर कोई महत्वपूर्ण निर्णय ले सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोग के बीच प्रेम और गहरा होगा। दोनों एक दूसरे के साथ डिनर डेट पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। आपको किसी सरकारी योजना में धन लगाना बेहतर रहेगा।
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए दिन आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप अपने रहन-सहन के स्तर में सुधार लाएंगे और अपने घर कुछ महंगे गैजेट्स भी लेकर आ सकते हैं। आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के प्रयासों में तेजी लाएंगे। आपको अपनी आय को बढ़ाने के प्रयासों पर पूरा ध्यान दें। संतान आपको कोई खुशखबरी दे सकती है। गृहस्थ जीवन में आप कोई महत्वपूर्ण फैसला ले सकते हैं। आपका अपने पिताजी से किसी बात को लेकर वाद विवाद में नहीं पड़ना है। आपको अपने कामों को लेकर ढील नहीं देनी है।
यह भी पढ़ें : School Bus Crushes To Year Old Girl : स्कूल बस ने करीब दो वर्षीय बच्ची को कुचला, मौत
यह भी पढ़ें : Haryana Political Crisis : सरकार अल्पमत में, फ्लोर टेस्ट कराएं : दुष्यंत चौटाला
यह भी पढ़ें : Digvijay Chautala Statement : देवेन्द्र बबली एमसी बनने लायक भी नहीं हमने तो उसे मंत्री बना दिया : दिग्विजय चौटाला
India News Haryana (इंडिया न्यूज), World Meditation Day : ब्रह्माकुमारीज एवं हरियाणा योग आयोग कुरुक्षेत्र के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), UHBVN : हरियाणा सेवा का अधिकार आयोग ने पानीपत में…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), CM Nayab Saini : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Delhi Farmers Warning : दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न…
हर गांव में 11 सदस्यीय कमेटी बनाएगी और नशे से निपटेगी India News Haryana (इंडिया…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Punganur Cattle : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रोत्साहित व…