होम / Jawan Movie : जानिए जवान ने 3 दिनों में इतनी कलेक्शन

Jawan Movie : जानिए जवान ने 3 दिनों में इतनी कलेक्शन

• LAST UPDATED : September 11, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Jawan Movie, मुंबई : अभिनेता शाहरुख खान की ‘जवान’ फिल्म ने अपनी रिलीज़ के तीसरे दिन देशभर में कुल 144.22 करोड़ रुपए की कमाई की है। यह भारत में अब तक किसी हिंदी फिल्म की एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई है। निर्माताओं ने रविवार को यह जानकारी दी।

Jawan Release

जवान फिल्म

हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज़ हुई है फिल्म

तमिल फिल्मकार एटली द्वारा निर्देशित फिल्म बृहस्पतिवार को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज़ की गई थी। फिल्म में खान के अलावा, नयनतारा और विजय सेतुपति भी हैं और दीपिका पादुकोण की संक्षिप्त भूमिका है। ‘जवान’ के निर्माण में शामिल प्रोडक्शन हाउस,‘रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट’ ने फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर कमाई की जानकारी सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा की।

इन कलाकारों ने भी दिखाई प्रतिभा

पोस्ट में गया है, “ अब तक की सबसे ज्यादा एक दिन की कमाई। सभी भाषाओं में बॉक्स ऑफिस पर 144.22 करोड़ रुपए की कमाई। 68.72 करोड़ रुपए (हिंदी) में कमाए।” फिल्म में सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, गिरिजा ओक, संजीता भट्टाचार्य, लहर खान, आलिया कुरेशी, रिद्धि डोगरा, सुनील ग्रोवर और मुकेश छाबड़ा के साथ-साथ संजय दत्त की भी अतिथि भूमिका है। कारोबारी विशेषज्ञ तरण आदर्श ने कहा कि ‘जवान’ के हिंदी संस्करण ने तीन दिन में 180.45 करोड़ रुपये की कमाई की है।

यह भी पढ़ें : Gadar 2 VS Baahubali 2 Box Office Collection : गदर-2 ने तोड़ा बाहुबली-2 का रिकॉर्ड, जानें इतने करोड़ का किया ककलेक्शन

यह भी पढ़ें : Director Anil Sharma On Muslims Audience : हमारी फिल्म गदर-2 एंटी मुस्लिम नहीं : अनिल शर्मा

यह भी पढ़ें : Kangana Ranaut on Jawan Movie : कंगना रनौत ने की शाहरुख की तारीफ, कहा ‘आपकी लगन, मेहनत और विनम्रता को नमन’

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT