होम / kadak Singh Movie : पंकज त्रिपाठी अभिनीत ‘कड़क सिंह’ जी5 पर 8 दिसंबर को प्रदर्शित होगी

kadak Singh Movie : पंकज त्रिपाठी अभिनीत ‘कड़क सिंह’ जी5 पर 8 दिसंबर को प्रदर्शित होगी

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : November 23, 2023

India News (इंडिया न्यूज), kadak Singh Movie, मुंबई : अभिनेता पंकज त्रिपाठी के अभिनय वाली थ्रिलर ड्रामा फिल्म ‘कड़क सिंह’ का प्रदर्शन ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मंच जी5 पर 8 दिसंबर को किया जाएगा। जी5 ने यह जानकारी दी। फिल्म निर्माताओं के अनुसार, फिल्म में त्रिपाठी ने एके श्रीवास्तव का किरदार अदा किया है जो भूलने की बीमारी से जूझता है। जी5 ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर फिल्म के प्रदर्शन की तारीख घोषित की।

एक हादसा, चार कहानियां…

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “एक हादसा, चार कहानियां। एक धुंधला सच। क्या कड़क सिंह अपना सच ढूंढ़ पाएगा?” अनिरूद्ध रॉय चौधरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म विज फिल्म्स, एचटी कंटेंट स्टूडियो और केवीएन द्वारा निर्मित और श्याम सुंदर तथा इंद्राणी मुखर्जी द्वारा सह-निर्मित है। त्रिपाठी के अलावा फिल्म में संजना सांघी, पार्वती थिरुवोथु, जया अहसन, दिलीप शंकर, परेश पाहुजा और वरुण बुद्धदेव भी हैं।

यह भी पढ़ें : Tiger 3 के लिए प्रशिक्षण अपनी सहनशक्ति को परखने वाला अनुभव : कैफ

यह भी पढ़ें : Salaar Movie Trailer Release Date : फिल्म सालार का ट्रेलर 1 दिसंबर को रिलीज, आईमैक्स पर भी होगी रिलीज़

यह भी पढ़ें : kangana Ranaut ने ‘तेजस’ रिलीज होने से पहले अयोध्या राम मंदिर के किए दर्शन

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT